Advertisment

Indian Flag को लेकर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Indian Flag को लेकर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh To Trolls On His Coachella Comment:  अमेरिका में हाल ही में एक म्यूजिक फेस्टिवल हुआ था. यह कॉन्सर्ट हुआ था कोचेला में. कॉन्सर्ट 14 अप्रैल 2023 को हुआ. कॉन्सर्ट में दलजीत दोसांझ (daljit dosanjh) ने भी परफॉर्मेंस दिया था. आपको बता दें कि दलजीत एक मशहूर सिंगर होने के साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. कोचेला में वह पहले इंडियन सिंगर बने जिन्होंने कोचेला में परफॉर्मेंस दिया. दलजीत की परफोर्मेंस को ऑडियंस को काफी पसंद किया था. लेकिन कॉन्सर्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन यूज़र ने उन्हें ट्रोल किया.  

 

कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला ने भारत का फ्लैग लिया था. फ्लैग देखकर दलजीत कहते हैं “एह मेरे पंजाबी भाई भवन लेई, मेरे देश दा झंडा लाइके खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लेई, नेगेटिविटी टन बचो, म्यूजिक सारेयां दा सांझा (यह मेरे पंजाबी भाइयों और बहनों के लिए है, यह लड़की मेरे देश का झंडा थामे हुए है. दूर रहो नकारात्मकता से. संगीत सभी के लिए है).

कॉन्सर्ट  की एक वीडियो पर एक यूज़र ने दिलजीत दोसांझ की कोचेला वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है " "मैंने आपके वीडियो का सबटाइटल दिया है। इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। आप एक प्रतिभाशाली युवा कलाकार हैं, कृपया राजनीति से दूर रहें (ऐसा नहीं है कि आप यहां शामिल हैं, लेकिन सामान्य रूप से) और संगीत पर ध्यान केंद्रित करें."

हालांकि कुछ यूज़र दिलजीत के खिलाफ भी कमेंट करते दिखे एक ने लिखा " 

तो @diljitdosanjh आपत्ति जताते हैं जब कोई अमेरिका में अपने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान भारतीय तिरंगा लहराता है। वह कौन सा पासपोर्ट ले रहा है? खालिस्तान गणराज्य? शर्म आनी चाहिए उन भारतीयों को जो ऐसे 2rs कलाकारों को सुनते हैं"

आगे दलजीत ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखते हैं " 

फेक न्यूज और नकारात्मकता न फैलाएं। माई कीहा एह मेरे देश दा झंडा है। एह मेरे देश लाई.. मतलब मेरी एह परफॉर्मेंस मेरे देश लाई। जे पंजाबी नहीं औंदी तन गूगल कर लिया करो यार… किन के कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल आ ओथे हर देश तो लॉग औंडे ने.. इसीलिए म्यूजिक सब दा सांझा है। सही गल नू पुथी किवे घुमौना कोई तुदे वारगेया तों सीखे एनु वी गूगल कर लेयो क्योंकि कोचेला एक बड़ा संगीत समारोह है, दुनिया भर से लोग वहां आते हैं इसलिए संगीत हर किसी के लिए है। कोई आपसे अच्छी चीज को मोड़ना सीखे ... इसे भी गूगल करें। "

 

पोलिटिशियन मनजिंदर भी दलजीत के सपोर्ट में ट्वीट करते हैं "यह बेहतर होगा अगर @pun_fact पूरा वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दे। @diljitdosanjh ने इस कॉन्सर्ट को भारत और पंजाब को समर्पित किया। उन्होंने कहा, 'एह मेरे पंजाबी भाई भरवां लेई, मेरे देश दा झंडा लाइक खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लायी, नेगेटिविटी टन बच्चो, म्यूजिक सारें दा सांझा'। यह शर्मनाक है कि कुछ हैंडल नकारात्मक एजेंडा बना रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो दलजीत दोसांझ जल्द ही करीना कपूर खान (kareena kapoor khan, तब्बू (tabbu), कृति सेनन (kriti sanon) के साथ जल्द ही फिल्म 'द क्रू '(the crew) में नजर आएंगे. आपको बता दें कि दलजीत पहले भी करीना कपूर खान के साथ फिल्म गुड न्यूज़(good news) में नजर आ चुके हैं. 

Advertisment
Latest Stories