Dimple Kapadia ने Nana Patekar को लेकर कही थी ये चौंकाने वाली बात! By Asna Zaidi 08 Jun 2023 | एडिट 08 Jun 2023 08:23 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. डिंपल कपाड़िया आज अपना 66वा जन्मदिन (Dimple Kapadia Birthday) मना रही हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बेहतरीन सितारो के साथ काम किया हैं. यही नहीं डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने 'प्रहार: द फाइनल अटैक', 'क्रांतिवीर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल कपाड़िया ने नाना पाटेकर को लेकर चौका देने वाला खुलासा किया था. डिंपल कपाड़िया ने नाना पाटेकर के लिए कही ये बात आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर हाल ही में 'वेलकम बैक' में साथ नजर आए थे. ये दोनों ही एक्टर एक दूसरे के साथ एक महान तालमेल साझा करते हैं. वही डिंपल ने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात की थी और उन्हें 'अप्रिय' कहा था. एक इंटरव्यू में नाना के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने उन्हें 'अप्रिय' कहा. जब आगे यह पूछा गया कि क्या वह इसका मतलब अच्छे और बुरे तरीके से रखती हैं, तो डिंपल ने सोचने के लिए कुछ सेकंड लिया और अपना रुख समझाया. उन्होंने कहा कि वह इसका मतलब अच्छे और बुरे तरीके से करती है. उन्होंने पाटेकर की बेजोड़ प्रतिभा की सराहना की. डिंपल कपाड़िया ने कहा कि जब वह उनके जैसा टैलेंट देखती हैं तो इसके लिए वह सात हत्याओं को माफ कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर नाना पाटेकर उनके साथ बहुत अच्छे रहे हैं और एक अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, उन्होंने अपने भयानक, डार्क साइड को देखकर कबूल किया. उन्होंने कहा कि हर किसी का एक डार्क साइड होता है जिसे अच्छी तरह से और सुरक्षित रूप से अलग रखा जाता है. शाहरुख खान की फिल्म में नजर आई थी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Workfront) डिंपल कपाड़िया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दिग्गज अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' से की थी. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत 'तू झूठा मैं मक्कार' में देखा गया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. #Entertainment News #Tandav #Nana patekar net worth #Nana patekar Simplicity #Nana patekar Property #Nana patekar Farmhouse #Nana patekar Facts #Nana patekar Birthday #Nana patekar affair #Nana patekar networth #Nana patekar income #Nana patekar marriage #Nana patekar son #Nana patekar divorce #Nana patekar wife #Nana patekar bio #Nana patekar wiki #tandav free online #dimple kapadia career #dimple kapadia sunny deol #dimple kapadia tandav #dimple kapadia divorce #dimple kapadia marriage #dimple kapadia income #dimple kapadia networth #dimple kapadia bio #dimple Kapadia #Krantiveer #Saas Bahu Aur Flamingo #Shahid Kapoor #bollywood news #Amazon Prime #Nana Patekar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article