Dipika Chikhlia : टीवी का मशहूर धार्मिक सीरियल 'रामायण' आज भी लोगों के दिलो में बसा हुआ है. जब कोरोना आया तो इसे दोबारा प्रसारित किया गया. इस समय भी लोगो ने 'रामायण' को भरपूर प्यार दिया. सीरियल के हर कलाकार ने अपने अभिनय से उस भूमिका को जीवंत कर दिया. तभी तो ये सितारे आज भी जहां भी जाते हैं उतना ही प्यार और सम्मान पाते हैं. इन सितारों को देखकर लोगों को अपनेपन का अहसास होता है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) मिथिला पहुंचीं.
दीपिका सीता की जन्मस्थली मिथिला से लौट रही थीं. ग्रामीण उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. दीपिका कार में बैठी हैं और उनके एक फैन पारंपरिक रस्में निभा रही है. गांव वालों का ऐसा प्यार देखकर दीपिका खुद पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं. वह आंखों में आंसू लेकर निकल जाती है. दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'मिथिला में... सीता जी की विदाई... उन्होंने वो सब किया जिससे मुझे ऐसा लगे कि मैं उनकी बेटी हूं.' रामायण के युग में खो गई. '
https://www.instagram.com/p/CtA0PkNNg7y/
एक अन्य वीडियो में दीपिका कहती हैं, 'क्या कहूं यहां इतना प्यार दिया है कि आंखें भर आती हैं. मैं नहीं जानता कि मैं क्या कहूं.' दीपिका ने कहा कि आखिरकार उन्हें पीने के लिए पानी दिया गया क्योंकि वह कहती हैं कि वह अपनी बेटी को सूखे गले के साथ घर से बाहर नहीं भेजती हैं. वहां के लोग मानते हैं कि वह सीता हैं. दीपिका के वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया, 'यह भारतीय संस्कृति है. भारत के लोग दीपिका जी को सिर्फ टेलीविजन में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में सीता मैया के रूप में मानते हैं.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'माता सीता के सुंदर अद्भुत रूप को पर्दे पर जीवंत करने वाले ही इस प्रेम के सच्चे मालिक हैं.' वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं.