/mayapuri/media/post_banners/ebe41bbbee01d4358c2e047a216f49afda5f885537618410b1be749d6d5f6ace.png)
Dipika Kakar Pics From Hospital: शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) छोटे पर्दे के सबसे रोमांटिक जोड़ों में से एक हैं. अक्सर दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते नजर आते हैं. वहीं शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को अपने पहले बच्चे के रुप में बेटे का स्वागत किया है. हालांकि, बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ था और फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में है. इस बीच अब शोएब ने डिलीवरी के बाद दीपिका की हेल्थ अपडेट शेयर की हैं.
शोएब इब्राहिम ने शेयर की दीपिका की हेल्थ अपडेट
/mayapuri/media/post_attachments/482704a98bd81348783dc296f583edb3c5cd52ca4ac96d0fbb19cce64fd69664.jpg)
आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल बेड पर बैठी दीपिका कक्कड़ की तस्वीर शेयर (Dipika Kakar Pics From Hospital) की है. तस्वीर में एक्ट्रेस के सामने खाने की ट्रे रखी हुई है और वह कैमरे के लिए तस्वीर क्लिक करते हुए मुस्कुरा रही हैं. तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही शोएब ने पत्नी दीपिका की हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है, "वह ठीक हैं". वहीं इससे पहले शोएब इब्राहिम ने बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा कि,"अल्हम्दुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का जन्म हुआ है. यह समय से पहले हुआ प्रसव है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें".
2018 में शोएब और दीपिका ने की शादी
/mayapuri/media/post_attachments/f035c892fecf9ed0cb21d7de09bc74abb9d9680c3563ac693b72bd11da954796.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6fdbbc97a7e9dbc668acba803b1fdc56421138c5eabcd526f3dff0b4e1995225.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5a3321151574dbfa7ea1e44f3b525cb9e6435290c96a2729de857cfa745517f.jpg)
बता दें शोएब और दीपिका की मुलाकात लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. 2018 में उनकी शादी हुई. शादी से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट किया. दोनों ने जनवरी 2023 में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत दौर है. हां, हम हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं! जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार की ज़रूरत है हमारे नन्हें बच्चे के लिए".
/mayapuri/media/post_attachments/b79c096d0817ce7f8ec418530302d6d80d7f7e8c9c4999b9130860fc79ce66bd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d24773c2ab60082ccfe625ee144d49aa035c7cea78c90c70ac1a03ccdb15ba4d.jpg)
वहीं दीपिका ने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी डेब्यू किया. इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में मशहूर हो गईं. अभिनेत्री ने 'बिग बॉस 12' की विजेता भी रही हैं. वहीं शोएब इब्राहिम इन दिनों टीवी सीरीयल अजूनी में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)