Advertisment

नेशनल अवार्ड के लिए भेजी जाएगी निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा और अभिनेता कुणाल तिवारी की भोजपुरी फ़िल्म 'रोटी'

New Update
नेशनल अवार्ड के लिए भेजी जाएगी निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा और अभिनेता कुणाल तिवारी की भोजपुरी फ़िल्म 'रोटी'

भोजपुरी में यूं तो लगातार एक से बढ़ कर एक फिल्मों का निर्माण हो रहा है, लेकिन फिर भी भोजपुरी सिनेमा की पहुंच नेशनल अवार्ड से दूर रही है। ऐसे में इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खबर है कि निर्माता - निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा की कुणाल तिवारी स्टारर फ़िल्म 'रोटी' को नेशनल अवार्ड के लिए भेजा जा रहा है । इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। नेशनल अवार्ड के लिए इसका प्रोसेस भी काफी आगे बढ़ गया है। यह फ़िल्म ''रोटी'' देश के 70 के दशक की कहानी पर बेस्ड है।

Advertisment

publive-image

फ़िल्म ''रोटी'' की प्रस्तुति मधु मंजुल आर्ट्स के द्वारा है, जिसके निर्माता - निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी प्रोडक्शन हैं। लेखक ओम प्रकाश यादव और गीत - संगीत मुन्ना दुबे ने तैयार किया है। फ़िल्म को नेशनल अवार्ड के लिए भेजे जाने की बात पर निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि यह भोजपुरी भाषी लोगों और फ़िल्म जगत के लिए गर्व की बात है। हमने अपनी इंडस्ट्री में फिल्मों का ग्राफ तो बढ़ा लिया है, लेकिन बिना नेशनल और इंटरनेशनल सम्मान के कुछ अधूरापन सा लगता है।

publive-image

उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान आपको हमेशा अच्छी फिल्में करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमने मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रोटी को एक क्लास सिनेमा के रूप में तैयार किया है। उम्मीद है दर्शकों को तो पसंद आएगी, और इस साल भोजपुरी में नेशनल अवार्ड भी जीतेगी। हम इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। आप सबों भी इसके लिए दुआ करें। आपको बता दें कि फ़िल्म में कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद , प्रकाश जैस और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Advertisment
Latest Stories