Advertisment

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की 'फैक्टरी'

author-image
By Mayapuri Desk
बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की 'फैक्टरी'
New Update

अभिनेता फैसल खान अब नए निर्देशक रूप में दर्शकों से मुखातिब हैं। एम एंड एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फैक्टरी' 3 सितंबर को रिलीज हो गई। महाराष्ट्र और गुजरात के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माई गई इस फिल्म के जरिये फैसल खान ने अपनी मां के सपने को भी साकार किया है। अभिनय की दुनिया में भले ही फैसल खान अपने भाई आमिर खान के साथ कदमताल नहीं कर पाए हों, लेकिन डायरेक्शन में कुछ अलग करने की उनकी मंशा 'फैक्टरी' में अलग से नजर जरूर आती है। इसके साथ ही उन्होंने एक नए चेहरे रोली रयान को भी इंडस्ट्री में पेश किया है।

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की
दरअसल, 'कयामत से कयामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर' और 'तुम मेरे हो' में मंसूर खान और उनके दिवंगत पिता ताहिर हुसैन के सहायक के तौर पर खुद को मांजने के बाद ही उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। तभी तो वह कहते हैं, 'तीस साल बाद डायरेक्शन में आने का फैसला लेकर खुश हूं, क्योंकि इसके जरिये आखिरकार अपनी मां और अपने सपने को जी पाऊंगा। मैं स्क्रिप्टिंग स्टेज से ही 'फैक्टरी' से जुड़ा रहा हूं और यह पूरे समय एक अद्भुत यात्रा रही है।'

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की
इतना ही नहीं, अपने बारे में वह बताते हैं, 'मेरा पिछला कुछ वक्त वाकई काफी कठिन गुजरा, लेकिन अब मैं वास्तव में अभिनय और निर्देशन में वापस आना चाहता हूं। मुझे आगे बढ़ने का अवसर चाहिए और मैं अपना रास्ता बनाने के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार भी हूं। 'फैक्टरी' इस दिशा में मेरा पहला कदम है।'

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की
जहां तक कहानी की बात है तो 'फैक्टरी' की कहानी यस नाम के एक साइको किलर के इर्दगिर्द घूमती है जो नताशा नामक युवती से बेइंतहा प्यार करता है और उसके प्यार में पागल होकर उसे पाने की खातिर अन्य लोगों का कत्ल करता चला जाता है। फिल्म में साइको किलर की मुख्य भूमिका खुद फैजल खान ने निभाई है। नेगेटिव रोल में फैजल ने उम्दा काम किया है और परदे पर उन्हें देखकर कई बार आमिर खान का भ्रम होता है। नेगेटिव किरदार में फैजल जमे हैं और लगभग पूरी फिल्म अपने कंधे नी उठाए घूमते नजर आते हैं। पहली फिल्म होने के बावजूद नताशा की भूमिका में रोली रयान ने भी अच्छा काम किया है और फैसल का पूरा साथ निभाया है। अन्य भूमिकाओं में राजकुमार कनौजिया, रिब्बू मेहरा, शरद सिंह और आशा सिंह की भी जंचते हैं।

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की
'फैक्टरी'एम एंड एस फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा एंटरटेनमेंट फिल्म्स एलएलपी, फ्लेमिंगो फिल्म्स और गौरी फिल्म्स के सहयोग से रिलीज 'फैक्टरी' मरियम, सलीम बाबू इब्राहिम, शरद सिंह और सफ़राज़ शरीफ़ द्वारा निर्मित है, जबकि इसकी कहानी/पटकथा/संवाद फैसल खान, अमित गुप्ता और मरियम द्वारा ने लिखा है। संगीत सलीम सेन, असलम केई, बबल्स म्यूजिक ने दिया है, जबकि गीतकार हैं शादाब अख्तर, जमील अहमद, शबीर कश्मीरी, असरार अंसारी और नईम।

बहुत कुछ कहती है डायरेक्टर फैसल खान की

#Faisal Khan #factory
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe