Advertisment

निर्देशक Kushan Nandy की अगली फिल्म Jogira Sara Ra Ra हुई पोस्टपोन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्देशक Kushan Nandy की अगली फिल्म Jogira Sara Ra Ra हुई पोस्टपोन

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की 'जोगीरा सारा रा रा' की रिलीज़ को 26 मई, 2023 तक के लिए टाल दिया गया है. पहले यह 12 मई को रिलीज होने वाली थी. इस सप्ताह के अंत में कई फ़िल्मों के रिलीज़ होने के कारण फ़िल्म की रिलीज़ को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है. 

निर्णय के बारे में अधिक बात करते हुए, कुशन जिन्होंने इस फिल्म में दूसरी बार नवाज़ुद्दीन को निर्देशित किया है, कहते हैं, "रिलीज का एक समूह है जो कुछ हफ़्ते में आ रहा है और हम उसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसलिए डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन टीम ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि हमारी फिल्म अब 26 मई को रिलीज होगी. एक निर्देशक के तौर पर मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं. इससे हमारी फिल्म को फायदा हो रहा है और पूरी टीम का फोकस उसी पर रहेगा. हमें खुशी है कि हमने जो तारीख चुनी है वह फिल्म के लिए अच्छी होगी. इसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगी है और हम सभी चाहते हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे."

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के अलावा मजेदार फिल्म में संजय मिश्रा, जरीना वहाब और मिमोह चक्रवर्ती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisment
Latest Stories