कहां गुम हो गई अमिताभ की 'झुंड' ?

author-image
By Sangya Singh
कहां गुम हो गई अमिताभ की 'झुंड' ?
New Update

बॉक्सऑफिस पर मराठी फिल्म 'सैराट' के सुपरहिट होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'झुंड' नाम से फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म की कहानी झोपड़पट्टियों में रहने वाले फुटबॉल खिलाडि़यों की जिंदगी पर आधारित थी और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में उनके कोच का रोल करने वाले थे।

इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी, लेकिन एन वक्त पर बच्चन ने फिल्म से अलग होने की बात कहकर फिल्म को मुश्किल में डाल दिया। वहीं, जब टी-सीरीज बीच में आई, तो प्रोजेक्ट के फिर से आगे बढ़ने की उम्मीद जागी, लेकिन हिचकोले खाती इस फिल्म का मामला एक बार फिर डांवाडोल ही नजर आ रहा है।

टी-सीरीज के सूत्रों ने ही इस फिल्म के आगे न बढ़ पाने की बात कही है, लेकिन वजह बताने को तैयार नहीं हैं। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि मंजुले को फिर से कहानी पर काम करने के लिए कहा गया था। दो महीने के बाद जब कहानी का नया वर्जन तैयार हुआ, तो बच्चन ने इसे भी खारिज कर दिया।

आपको बता दें, हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म की शूटिंग से लौटे अमिताभ बच्चन को आने वाले दिनों में यशराज की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का बाकी काम पूरा करना है। इस बीच मंजुले के हवाले से संकेत मिले हैं कि वे मराठी में एक नई फिल्म शुरू करने की तैयारियों में हैं।

#bollywood #Amitabh Bachchan #Nagraj Manjule #Jhund
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe