पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को 34 करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक डायरेक्टर विजय गुट्टे जीएसटी के जरिए क्रेडिट कार्ड से 34 करोड़ के फर्जीवाड़ा कर रहे थे। आपको बता दें, विजय गुट्टे, नेता रत्नाकर गुट्टे के बेटे हैं।
गुट्टे को 14 अगस्त तक भेजा गया जेल
जानकारी के मुताबिक विजय गुट्टे को 132 (1)(c) में जीसएटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। गुट्टे को 14 अगस्त तक के लिए आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। इनके पिता रत्नाकर गुट्टे की बात करें तो वे 2014 में भाजपा-नीत गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
अनुपम खेर निभा रहे हैं मनमोहन सिंह का रोल
आपको बता दें, कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के रोल में नजर आएंगे। । अनुपम खेर ने इस फ़िल्म को उनके कैरियर का एक बेहद चुनौती भरा रोल बताया है क्योंकि ये आज के दौर की किसी व्यक्तित्व की कहानी है।
संजय बारू की किताब पर बेस्ड है फिल्म
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', डॉ. मनमोहन सिंह के तब के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister: The Making And Unmaking of Manmohan Singh’ पर बेस्ड फिल्म है, जिसे विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई। फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार निभा रही हैं दिव्या सेठ शाह।
सुनील बोहरा हैं फिल्म के प्रोड्यूसर
वहीं, फिल्म में राम अवतार भारद्वाज, अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रियंका गांधी के किरदार में अहाना कुमरा नजर आएंगी, जबकि राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर ने निभाया है। फिल्म को प्रोड्यूस सुनील बोहरा ने किया है, इससे पहले वे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस कर चुके हैं।
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, कि संजय बारू 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी कई अहम बातों का इसमें खुलासा किया है। इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर कर रहे हैं और हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निमार्ता हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।