विश्वात्मा, मोहरा, त्रिदेव, गुप्त जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजीव राय की पिछली फिल्म 'असंभव' 15 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसमें लीड रोल में अर्जुन रामपाल और नसीरुद्दीन शाह थे। अब एक बार फिर राजीव राय ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ कमबैक करने जा रहे हैं।
मशहूर प्रोड्यूसर गुलशन राय के बेटे राजीव राय ने साल 1985 में अनिल कपूर, टीना मुनीम और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'युद्ध' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि साल 1997 में राजीव राय पर अंडरवर्ल्ड ने जानलेवा हमला किया था तो वह कुछ सालों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। इसके बाद साल 2004 में राजीव की फिल्म 'असंभव' रिलीज हुई थी।
राजीव ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में कहा, 'मैं इस फिल्म पर 1 साल से अधिक समय से काम कर रहा हूं। यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट है।' हालांकि राजीव ने फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बताया है लेकिन उन्होंने यह जरूर माना कि यह एक ऐक्शन थ्रिलर होगी। अभी इस फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ऐसी भी खबर है कि यह फिल्म राजीव की 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'गुप्त' का सीक्वल होगी। हालांकि राजीव ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी अगली फिल्म गुप्त का सीक्वल होगी। उनका कहना है कि यह फिल्म बिल्कुल नई फिल्म होगी। अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।