Advertisment

2.0 के लिए ये हॉलीवुड स्टार था डायरेक्टर की पहली पसंद, बाद में लिए गए अक्षय कुमार

author-image
By Sangya Singh
New Update
2.0 के लिए ये हॉलीवुड स्टार था डायरेक्टर की पहली पसंद, बाद में लिए गए अक्षय कुमार

सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 इसी हफ्ते रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म में पहली बार रजनीकांत और अक्षय कुमार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 2.0 के बनने में काफी लंबा वक्त लगा है । हाल ही में, फिल्म की मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने इस फिल्म को करने की वजह बताई, कि ये एक सामाजिक फिल्म है।

डायरेक्टर शंकर ने किया खुलासा

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म 2.0 को लेकर अक्षय कुमार कितने ही उत्साहित हों, लेकिन फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने मुंबई में हुई फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये राज खोल दिया कि इस रोल के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। शंकर ने कहा कि वह इस फिल्म को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के तौर पर पेश करना चाहते थे।

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर थे पहली पसंद

इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर कलाकार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को लेने का फैसला किया था। लेकिन शंकर हॉलीवुड सिनेमा की कानूनी शर्तों को पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म में एंट्री हुई। फिल्म 2.0 के हिंदी डब वर्जन को फिल्म निर्माता करण जौहर रिलीज कर रहे हैं। अक्षय ने इस फिल्म में काम करने को अपने करियर का एक बड़ी उपलब्धि बताया ।

सवाल का जवाब नहीं दे पाए अक्षय

अक्षय ने कहा, कि रजनीकांत अगर उन्हें किसी फिल्म में मुक्का भी मारें तो ये उनके लिए सम्मान की बात है। फिर जब उनसे पूछा गया कि मोबाइल टॉवर से निकलने वाले विकिरण से पक्षियों को नुकसान हो रहा है और फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इस पर बहस तेज हो गई। इस पर उनका क्या पक्ष है? अक्षय ये सवाल नहीं समझ पाए और बोले कि हां ये ठीक हो रहा है।

Advertisment
Latest Stories