Advertisment

डायरेक्टर शशांक खेतान ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, कहा- नफरत फैलाने का...

author-image
By Sangya Singh
डायरेक्टर शशांक खेतान ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, कहा- नफरत फैलाने का...
New Update

शशांक खेतान ने कहा, नफरत और नकारात्मकता फैलाने का मैदान बन गया हैै ट्विटर

बॉलीवुड डायरेक्टर शशांक खेतान ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर नफरत और नकारात्मकता फैलाने का मैदान बन गया है। शशांक खेतान ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने से कुछ मिनट पहले ट्वीट किया, नफरत और नकारात्मकता के लिए सिर्फ एक ब्रिडिंग ग्राउंड है, बहुत दुख की बात है कि एक मंच इतना शक्तिशाली है, इसे एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। शांति और प्यार के लिए हमेशा प्रार्थना करना, मेरा अकाउंट डिएक्टिवेट ट्विटर इंडिया।' फिलहाल अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिर क्यों शशांक खेतान ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट किया ?

एक शक्तिशाली मंच विकसित हो सकता है

शशांक खेतान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्वीट को पोस्ट कर लिखा-'आखिरकार अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया, मैं निश्चित रूप से बेमेल हूं, फॉलोअर्स के संदर्भ में और मंच तक पहुंचने में, लेकिन मेरा मानना ​​है कि हर आवाज महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि इस तरह का एक शक्तिशाली मंच विकसित हो सकता है, जो प्यार और खुशी फैलाए। एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए हमेशा प्रार्थना।'

आपको बता दें कि जनवरी में शशांक खेतान ने ये अनाउंसमेंट की थी, कि वो वरुण धवन के साथ फिल्म मिस्टर लेल बना रहे हैं। दोनों ने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में एक साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म की अनाउंसमेंट के कुछ ही दिन बाद एस फिल्म को पोस्टपोन भी कर दिया गया।

वरुण और मैं जल्द साथ काम करेंगे

शशांक ने बाद में एक पोस्ट के जरिए कहा, -'नमस्कार दोस्तों, मिस्टर लेले को लेकर मेरे पास एक अपडेट है। करण, वरुण और मैंने आपसी सहमति से इस फिल्म की शूटिंग को स्थगित करने का फैसला लिया है। ये एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिससे हम सभी को प्यार है और मुझे यकीन है कि हम जल्द ही इस पर दोबारा काम करेंगे। कई बड़े कलाकारों की मौजूदगी की वजह से तारीखें मेल नहीं खा रही थी और फिल्म को शेड्यूल करना बेहद कठिन होता जा रहा था। मुझे यकीन है वरुण और मैं जल्द ही या तो 'मिस्टर लेले' के लिए या किसी नई फिल्म के लिए फिर साथ काम करेंगे।'

गौरतलब है कि ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली थी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले थे। बता दें कि हाल ही में निर्देशक ने फिल्म से संबंधित एक कास्टिंग घोटाले के बारे में सभी को एक पोस्ट के जरिए सचेत किया था।

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने XXX वेब सीरीज पर सेना से मांगी माफी, कहा- गलती की जिम्मेदारी लेती हूं

#Shashank Khaitan #director Shashank Khaitan #director shashank khaitan twitter account deactivate #spreading negativity #नकारात्मकता फैलाने #निर्देशक शशांक खेतान #निर्देशक शशांक खेतान ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट #शशांक खेतान
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe