/mayapuri/media/post_banners/b1a607e7970c313dce40ebce80bb1966c6b7a4c766ef698f4e0863fb40733bd7.jpg)
‘तुम्हारी सुलू’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसके प्रोमोशन को लेकर विद्या बालन काफी उत्साहित है। हाल ही में बॉलीवुड के पुराने पोस्टर आर्टिस्ट लक्ष्मण सुभाष जाधव ने विद्या बालन के सुपर वुमन सुलू की आयल पेंटिंग बनाई है। जिसमे ‘तुम्हारी सुलू’ के पोस्टर को देख कर उन्होंने इस पोस्टर पंटिंग को बनाया है। प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी को बॉलीवुड के सबसे पुराने पोस्टर कलाकारों में से एक, लक्ष्मण सुभाष जाधव को पोस्टर के केप अवतार में विद्या की एक तेल चित्रकला बनाने और अपने घर की दीवार को सजाने के लिए अपनी 'पसंदीदा अभिनेत्री' से भेंट करने के लिए मिला। जाधव सर्किट में एक अच्छी तरह से स्थापित नाम है, जिसने पिछले 15 वर्षों में कई चित्र चित्रों का निर्माण किया है। टी सीरीज़ और एलीपस एंटरटेनमेंट ‘नीरजा’ और ‘हिंदी माध्यम’ के बाद तुम्हारी सुलू प्रोड्यूस कर रहे है और यह फिल्म 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज की जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/22f49e0bc366c0393021436ead15d78e2073df3446e2fb6b6a45d9a3386fb9d9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a9ac94b92ade5d8bac0d01b0bcce685f76d217a328cb98a5b36579927db40ef2.jpg)