निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है. इस फिल्म का नाम है ‘मिलन टॉकीज’. इस फिल्म में अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋचा सिन्हा और दीप राणा नजर आएंगे. जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्मी कीड़ा प्रोडक्शन्स के पी. एस छटवाल. निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की अगली फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ की शूटिंग आज से लखनऊ में शुरू हो गई है. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तिग्मांशु ने कहा कि, ‘मिलन टॉकीज के पहले दिन का पहली शूटिंग शुरू हो गई है. मैं दर्शकों के सामने एक नई कहानी को लाने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं. बहुत सारी चीजें अभी बात करने के लिए होंगी जिसे हम बाद में इस यात्रा के दरम्यान बताएंगे.’ इस फिल्म के प्रोड्यूसर पी. एस छटवाल ने कहा कि, ‘पूजा के साथ ही हमारी फिल्म का मुहूर्त आज ऑफिशियली हो चुका है.
ये फिल्म बहुत ही अच्छी कहानी पर आधारित है और हम अपनी मेहनत लगा देंगे. मैं एक फिल्मकार के तौर पर तिग्मांशु धुलिया की बहुत इज्जत करता हूं और बहुत ही उत्साहित हूं इस फिल्म का निर्माण करने के लिए. ये एक बहुत ही यूनिक प्रेम कहानी है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे. मैं मेहनत करने में यकीन रखता हूं और तिग्मांशु इस जहाज के कैप्टन हैं, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि एक अच्छे सिनेमा को बनाने के लिए खूब मेहनत की जाएगी.’ वहीं, इस फिल्म के अभिनेता अली फजल ने कहा कि, ‘ये पहले दिन का शूट है और मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं ‘मिलन टॉकीज’ को ज्वाइन करने को लेकर क्योंकि ये मेरे शहर में ही शूट हो रही है. ये मेरे जीवन का बहुत बड़ा कदम है कि मैं तिग्मांशु धुलिया सर के साथ काम कर रहा हूं. बहुत सारी नई चीजें पहली बार हमारे साथ होंगी जिसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं.’
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>