Advertisment

डायरेक्टर विजय गुट्टे की मां ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस

author-image
By Sangya Singh
डायरेक्टर विजय गुट्टे की मां ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस
New Update

संजय बारू की किताब पर आधारित चर्चित हिंदी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के डायरेक्टर विजय गुट्टे की मां ने अपने पति के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड जिले में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। शनिवार को मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुदामती गुट्टे ने अपने पति समेत 6 परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

खबरों के मुताबिक, सुदामती ने शिकायत में पति रत्नाकर और उनके परिवार पर मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत में विजय गुट्टे की मां ने यह भी कहा है कि रत्नाकर का परिवार उनकी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है। इतना ही नहीं, सुदामती गुट्टे ने यह भी आरोप लगाया है कि इस प्रॉपर्टी को लेकर उन्हें लगातार धमकी भी दी जा रही है।

सुदामती ने यह भी बताया है कि उनके पति को शराब पीने और डांस बार जाने की आदत है। फिल्म डायरेक्टर की मां की शिकायत के बाद उनके पति रत्नाकर और परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323 और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें , कि शिकायत के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आपको बता दें, बीते साल 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय गुट्टे पर 34 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड केस मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है।

#Bollywood Celebs #Anupam Kher #The Accidental Prime Minister #bollywood films #Dr Manmohan Singh #director vijay gutte #vijay gutte #vijay gutte mother
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe