Advertisment

'भावेश जोशी' के लिए पहली पसंद थे शाहिद कपूर

author-image
By Sangya Singh
'भावेश जोशी' के लिए पहली पसंद थे शाहिद कपूर
New Update

बॉलीवुड ऐक्टर अनिल कपूर के बेटे ऐक्‍टर हर्षवर्धन कपूर की आने वाली फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ था। इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। इस बीच फिल्म के डायरेक्‍टर ने फिल्म को लेकर एक नया खुलासा किया है।

फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया, 'फिल्म के लिए शुरू में शाहिद कपूर से बातचीत चल रही थी। इसके बाद इस फिल्म की कास्‍ट‍िंग में बहुत बदलाव हुए। इमरान खान के लिए सोचा गया, फिर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा का नाम आया। इमरान के साथ ऐसा था कि उनका करियर अच्‍छा नहीं चल रहा था तो हम पैसे नहीं बढ़ा सकते थे। मैं इसके लिए दुखी था। सिद्धार्थ के साथ भी संभव नहीं हो सका। शाहिद के साथ सिर्फ बात हुई थी लेकिन तैयार नहीं किया गया था।'

आपको बता दें, 25 मई को रिलीज होने जा रही 'भावेश जोशी' में हर्षवर्धन एक ऐसे सजग शख्‍स के रूप में नजर आएंगे जो सोसायटी में फैले करप्‍शन के लिए लड़ता है। मोटवानी ने कहा कि उन्‍हें अपने अनुभवों से इस फिल्म को बनाने का आइडिया मिला।

भावेश जोशी कई सारी फिल्मों से प्रभावित है

मोटवानी ने बताया, 'भावेश एक लोकल सुपरहीरो है। कभी-कभी जागरूक रहना और मास्‍क लगाना ही सोल्यूशन होता है क्‍योंकि काफी ज्‍यादा फ्रस्‍ट्रेशन होता है। जहां तक कहानी और इमोशन की बात है तो ये ऑडियंस से कनेक्‍ट करेगी। उन्होंने बताया कि कई सारी फिल्मों जैसे 'जंजीर', 'दीवार', 'मिस्टर इंडिया', 'नायक', 'अर्जुन' से 'भावेश जोशी' प्रभावित है।'

#Shahid Kapoor #vikramaditya motwane #bhavesh joshi superhero
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe