Advertisment

स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्विट करने पर फिल्म डायरेक्टर का अकाउंट ब्लॉक

author-image
By Sangya Singh
स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्विट करने पर फिल्म डायरेक्टर का अकाउंट ब्लॉक
New Update

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद विवेक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल, यह पूरा मामला केरल के नन रेप केस से जुड़ा है। केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने पीड़ित नन द्वारा आरोपी बिशप की गिरफ्तारी की मांग करने पर उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद विधायक के बयान की स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर निंदा की।

स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहद शर्मनाक और घृणित। भारत में राजनीतिक और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। सचमुच घृणित।'

स्वरा के इस ट्वीट पर डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री ने रिप्लाई किया। उनके रिप्लाई से ही विवाद शुरू हुआ। अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट को सेक्सुअल हैरसमेंट और सेक्सुअल असॉल्ट के खिलाफ चले #मीटू कैंपेन से जोड़ते हुए किया। उन्होंने लिखा, 'तख्ती कहां है। #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन?'publive-image

इसके बाद स्वरा ने विवेक अग्नहोत्री को रिप्लाई करते हुए ट्विटर से उनके इस आपत्तिजनक ट्वीट की शिकायत की। स्वरा की शिकायत पर जवाब देते हुए ट्विटर ने लिखा, 'आपने जिस अकाउंट की शिकायत की है, हमने उसकी समीक्षा की। इसे लॉक कर दिया है, क्योंकि हमने इस अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया है। अगर अकाउंट संचालक हमारे अनुरोध और नियमों का पालन करता है, तो उसका अकाउंट अनलॉक कर दिया जाएगा।'

ट्विटर के इस जवाब के बाद स्वरा ने ट्विटर इंडिया को इसके लिए धन्यवाद दिया। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने ट्विटर के भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। वहीं, फिलहाल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट अनलॉक है और वह ट्वीट उनके अकाउंट से डिलीट हो चुका है, जिसकी शिकायत स्वरा ने ट्विटर से की थी।

#bollywood #Vivek Agnihotri #Social Media #Swara Bhasker
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe