दिशा पटानी पिछले दिनों मुंबई के एक सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म 'मलंग' को लेकर पब्लिक रिएक्शन देखने पहुंच गई और वहां उन्हें जो अनुभव हुआ उसे देख आश्चर्यचकित रह गई, उन्होंने बताया, 'मैंने देखा की फिल्म के क्लाइमेक्स पर पूरा हॉल तालियों से गूंजने लगा था तब मैंने महसूस किया कि अब पब्लिक स्ट्रांग पावर वूमेन चरित्रों को स्वीकार करने लगे हैं और उन्हें स्त्रियों का अपने बलबूते पर न्याय के लिए लड़ना पसंद आने लगा है। मुझे यह परिवर्तन देख बहुत खुशी हुई क्योंकि ऐसा अक्सर समाज में देखा नहीं जाता है, खासकर सिंगल स्क्रीन दर्शकों को लड़कियों की हिम्मत को सराहते हुए और ताली बजाते हम नहीं देखते हैं।' अपने डार्कसाइड को उजागर करती भूमिका के साथ दिशा कहती है, 'मैं जानबूझकर अलग-अलग चरित्रों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हूं। दरअसल किसी फिल्म को बन कर पूरा होने में साल डेढ़ साल लग जाता हैं और ऐसे में बार-बार, हर दिन एक तरह की भूमिकाएं दोहराते जाने से बोर हो जाने का खतरा रहता है इसीलिए अब मैं हर साल अलग अलग टाइप के रोल करने की ठान चुकी हूं।' 'मलंग' के निर्देशक मोहित सूरी की अगली फिल्म 'एक विलन' को साइन करने के प्रश्न पर वे कहती है, 'फिलहाल ऐसा नहीं है।' दर्शक उनकी आने वाली फिल्म 'राधे' में 26 वर्ष की दिशा और 54 वर्ष के सलमान की केमिस्ट्री देखने के लिए बेचैन हैं।
और पढ़े: Aamir Khan Web Series: अब वेब सीरीज में नजर आएंगे आमिर खान !