/mayapuri/media/post_banners/dc620c36752538ba35f26ebe13a8cd1efbd44d904550f452d18bf4385e11efea.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉप्युलर कपल्स में से एक है। दोनों कलाकार काफी वक्त से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ ही किसी भी पार्टी, अवॉर्ड फंक्शन या रिएलिटी शो में नज़र आते हैं। लेकिन कभी दोनों एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं करते। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे ये कपल अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d51e9f5427002e71451abfa5c93e2ce8743e58e33337f5f52754c44426c7afd7.jpg)
पिछले कुछ दिनों में हुए इंटरव्यूज के दौरान दोनों की बातों से इस बात के इशारा मिल रहा है कि वे अपनी दोस्ती को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में दिशा ने टाइगर के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि जिससे इस बात का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दिशा और टाइगर सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि उनका रिश्ता इससे भी आगे है।
/mayapuri/media/post_attachments/e00d6e3c3bdecd35338320b95bbd992f97a83338bb5d1e904909369aa158293f.jpg)
दिशा ने बातचीत के दौरान बताया- ''टाइगर काफी स्लो मोशन मैन हैं। मैं काफी समय से उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हूं। मैंने जिमनेस्टिक सीखा है. इसके अलावा मैंने एक ऐसी फिल्म में भी काम किया जिसके एक सीन में मैंने खतरनाक स्टंट किए। वे अभी तक इंप्रेस नहीं हुए हैं।''
/mayapuri/media/post_attachments/c2ce1d790b9f699a949b84afbc9a48a9f4504f1cde2fbaab4f52e2fd8915af59.jpg)
अब मैं उनके लिए और क्या करूं। मैं उनके लिए एक दोस्त से ज्यादा होना चाहती हूं मगर उन्हें इंप्रेस करना बहुत मुश्किल है। वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। मगर मैं चाहती हूं कि वे सिर्फ मेरे दोस्त भर ना रहें। बता दें कि दोनों के रोमांस की खबर सबसे पहले साल 2016 में आई थी। इस दौरान वे बेफिक्रा नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/73019b6be29f1950733529266c91ba1df77a4cb2f12c3c301ac8777804097a05.jpg)
दोनों ने काफी लंबे वक्त तक अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी कोई बात नहीं की। लेकिन अब इंटरव्यूज में दोनों एक दूसरे के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, जिससे लग रहा है की चीजें बदल रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिशा पाटनी इन दिनों भारत फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म 5 जून को रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/ea801c7cb9cf25a8f8de0b77c8b5ffcfa6a5683fbae455f0b4c883b440a01f19.jpg)
इससे पहले दिशा ने सलमान खान के साथ भविष्य में काम करने को लेकर कहा था- 'जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये इस वजह से मुमकिन हो पाया क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था। वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)