
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी पिछलें कुछ दिनों से टाइगर श्रॉफ के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चो में हैं. और इसी बीच हाल ही में उन्हें किसी मिस्ट्रीमैन के साथ स्पॉट किया गया हैं। /mayapuri/media/post_attachments/067d356b7c4831be7c617e62b43b4050b4354f39f6a53c0081f9ed56abbcb278.jpg)
जी हां दरअसल हाल ही में दिशा को एक सलून के बाहर किसी अन्य इन्सान के साथ घूमते देखा गया। खबरों के मुताबिक यह शख्स दिशा का जिम पार्टनर और दोस्त एलक्सजेंडर एलिस बताया जा रहा हैं. दिशा सलून के बाहर डिज़ाइनर लोअर में नजर आई। /mayapuri/media/post_attachments/53db113e346d776d06a352f7ae5a74f424596c9576e134514e96ad1264399746.jpg)
इससे पहले दिशा कई बार टाइगर के साथ नजर आई हैं. दिशा और टाइगर की जोड़ी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों में बेहद पसंद किया जाता था. खबरों की मानें तो अब यह दोनों अलग हो चुके हैं। /mayapuri/media/post_attachments/62a63213e4ef5559aeb7f45ed5788624130e7f3df0fd049117e0317cf212309e.jpg)
हालाँकि दोनों स्टार्स पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके चलते दिशा को टाइगर की फैमिली के साथ भी कई बार टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका हैं. दोनों के बीच काफी मिस अंडरस्टैंडिंग थी. दोनों ने अपने रिश्ते को कई बार मौका दिया हैं। /mayapuri/media/post_attachments/60e817eedcc5a3a0f4363f894296eb5fea4dee3a305b648e8f688782e224f3cf.jpg)
हालांकि बीच में खबर यह भी आई थी की टाइगर ने दिशा के कहने पर “नो किसिंग क्लौंज” साइन किया था. जिसके चलते वह किसी फिल्म में इंटिमेट सीन या किस सीन जैसे सीन नहीं करेगें। /mayapuri/media/post_attachments/174588b89cb4c86f5b29b224052a096e345033f9c62a8c1cd6f6bedf0b6f7001.jpg)
खबरों की मानें तो टाइगर ने दिशा के लिए खुद को काफी बदल दिया था लेकिन इनका यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. ख़ैर अब देखना यह है की अब यह दोनों वापस अपने रिश्ते को एक और मौका देगें या नहीं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)