/mayapuri/media/post_banners/ca0177b933faa23e2e4540526d7ce24cc5fe21e4db85fc88b64aad0073c62266.jpg)
कुछ समय पहले अपनी आँखों के इशारे से रातों रात मशहूर हुई मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अब एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रही हैं. जी हां प्रिया एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं।
लेकिन इस बार उनके इस ट्रोल की वजह उनकी किसी प्रकार की अदाए नहीं बल्कि एक टीवी ऐड हैं. हाल ही में प्रिया का एक तेलगु ऐड रिलीज़ हुआ, साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल के इस ऐड में प्रिया तेलगु एक्टर अखिल अक्कीनेनी के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल इस ऐड में प्रिया अजीब तरीके से 'ऊवा ऊवा' कहती दिख रही हैं जिसके चलते इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं. और कई लोगों को यह ऐड बिलकुल पसंद नहीं आया हैं।
बता दें कि इससे पहले भी प्रिया प्रकाश अपनी आने वाली फिल्म 'ओरु अडार लव' के हाल ही में रिलीज किए गए गाने 'फ्रीक पेन्नी' के कारण भी ट्रोल हो गई थीं। हालाँकि प्रिया अपनी इसी फिल्म से मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. ख़ैर वह अपनी पहली फिल्म के रिलीज़ से पहले ही अपने आप में बेहद मशहूर हो गई हैं।