डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर 'लक्ष्मी बम', 'सड़क 2', भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया समेत 7 फिल्में होगी रिलीज
डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने जुलाई से अक्टूबर के बीच सात बड़ी फिल्मों का एलान कर दिया है। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने इन फिल्मों की घोषणा 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो की होम डिलीवरी' नाम से की। मीडिया रिपोर्ट्स में इन फिल्मों के ओटीटी पर आने की खबरें पहले से आ रही थीं, मगर अब पुष्टि हो गई है। इनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब और अजय देवगन की भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया समेत 7 फिल्में शामिल हैं।
आज शाम 4.30 बजे यू-ट्यूब पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सातों फिल्मों का एलान किया गया। इन फिल्मों के नये पोस्टर भी जारी किए गए । इस दौरान अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट मौजूद रहे, जिनकी फिल्मों की घोषणा की गई। इस प्रेस कांफ्रेस को अभिनेता वरुण धवन ने होस्ट किया।
लक्ष्मी बॉम्ब
Source - Instagram
अक्षय कुमार ने फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बारे में बताया कि यह उनके पसंदीदा जॉनर हॉरर कॉमेडी की फिल्म है। उन्होंने कहा कि साड़ी एक बहुत ही सौम्य परिधान है और जो लोग भी इसे पहनकर अपना सारा काम कर लेते हैं, उनके लिए उनके मन में सम्मान तो पहले से ही था, ये फिल्म करने के बाद और बढ़ गया है। साड़ी पहनकर इस फिल्म की शूटिंग करने में होने वाली दिक्कतों के बारे में भी अक्षय ने बताया। फिल्म को शबीना खान और तुषार कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि लॉरेंस डिसूज़ा ने निर्देशन किया है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी हैं।
भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया
Source - Instagram
अजय देवगन की 'भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया' एक वॉर फिल्म है। इसका निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है। फिल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाक वॉर के दौरान की है। अजय ने फिल्म में स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाया है। संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिकाओं में हैं।
सड़क 2
Source - Instagram
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इसमें कैलाश पर्वत को दिखाने की वजह क्या है? उन्होंने कहा कि 'सड़क 2' एक नए फिल्म यूनीवर्स को आगे बढ़ाने का काम करेगी। फिल्म में अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने को अपने जीवन का बड़ा मुकाम बताते हुए आलिया ने भट्ट कैंप की फिल्मों पर खासा जोर दिया और कहा कि इस कैंप की एक फिल्म के गानों पर खुद अभिनय करने का उनका सपना पूरा हो रहा है। आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त और पूजा भट्ट भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
द बिग बुल
Source - Instagram
अभिनेता अभिषेक बच्चन प्रेस कांफ्रेस की शुरूआत में काफी औपचारिक दिखे और उनकी अंग्रेजी का एक्सेंट भी काफी अमेरिकी लगा। धीरे धीरे उन्होंने लय पकड़ी और अपनी फिल्म के बारे में बताते बताते हिंदी तक आए। द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है, जबकि अजय देवगन इसके निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अस्सी के दशक के अंत से नब्बे की शुरुआत तक फैली हुई है। अभिषेक बच्चन का किरदार वास्तविक जीवन से प्रेरित है। अभिषेक ने कहा कि यह रैग्स टू रिचेज़ की स्टोरी है।
ख़ुदा हाफिज़
Source - Timesofindia
विद्युत जाम्वाल की इस फिल्म का निर्देशन फारूक कबीर ने किया है, जबकि निर्माता अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक हैं। फिल्म में शिवालिका ओबेरॉय औक शिव पंडित भी अहम किरदारों में हैं।
छठी फिल्म कुणाल खेमू की लूटकेस है। वहीं सातवीं फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा है, जो उनकी आखिरी फिल्म है। यह फिल्म सुशांत के फैंस को ट्रिब्यूट के तौर पर है और दर्शक इसे फ्री में देख सकेंगे।
भारत में डिजनी इंडिया के प्रमुख उदय शंकर ने इस मौके पर बताया कि ये सातों फिल्में 24 जुलाई से लेकर अक्टूबर तक सीधे डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें– संजय राउत, सुशांत सिंह राजपूत के साथ जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक बनाना चाहते थे