Advertisment

डिज़्नी को अब भारतीय राजकुमारी सुहाना खान की ज़रूरत है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
डिज़्नी को अब भारतीय राजकुमारी सुहाना खान की ज़रूरत है

अटपटी चटपटी गप्पें: बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शाहरुख खान की लाडली, खूबसूरत ग्लैमरस बेटी सुहाना खान अपनी एक अलग छाप बनाती जा रही है। वो जो भी करती है उसपर सबकी नजर रहती है खासकर सुहाना की तराशी हुई बॉडी फिगर सिर्फ कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ही प्रेरणा नहीं है बल्कि बॉलीवुड की युवाओं के लिए भी गोल हासिल करने वाली बात है।  हाल ही में सुहाना ने अपनी कई करीबी सहेलियों (नव्या नवेली नन्दा, अनन्या पांडे और शनाया कपूर) के साथ एक शाम बिताई थी जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दीं। तस्वीर में  सुहाना निम्बुआ रंग के सही फिटिंग वाले कपड़े पहने दिख रही है और उनके इर्द गिर्द है उनकी सहेलियाँ। इस तस्वीर को मस्ती भरा कैप्शन देते हुए सुहाना ने लिखा, 'सिर्फ मैं मुख्य किरदार हूं।'

इस तस्वीर पर नज़र पड़ते ही शनाया अपने को कमेंट करने से रोक नहीं पाई और लिखा,'आह! क्या मुझे ऐसी बॉडी मिल सकती है?' अभी कुछ समय पहले ही सुहाना ने अपने स्नो व्हाइट मूड भी साझा किया था जिसमें वे सफेद फ्लफी पहनावें में दिखी थी और चेहरे पर एक कतरा मेकअप नहीं था, उनकी खूबसूरत मिडरिफ देख उनके फैन्स में खलबली मच गई। सुहाना ने लिखा, 'अब वक्त आ गया है जब डिज़्नी को एक भारतीय राजकुमारी की जरूरत है।' ★सुलेना मजुमदार अरोरा★

डिज़्नी को अब भारतीय राजकुमारी सुहाना खान की ज़रूरत है

Advertisment
Latest Stories