Advertisment

यूरोप में फैमिली हॉलिडे मना रही है दिव्या खोसला कुमार देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
यूरोप में फैमिली हॉलिडे मना रही है दिव्या खोसला कुमार देखें तस्वीरें

हालांकि हम जानते हैं कि कई बी-टाउन मशहूर हस्तियां इस अवकाश के मौसम में छुट्टियां मना रहे हैं। वैसे ही हमारी बहुत ही ताकतवर बॉलीवुड जोड़ी दिव्या और भूषण कुमार भी अपने बिजी शेड्यूल से राहत लेने के लिए छुट्टियों पर है। हाल ही में उन्हें अपने बेटे रूहान के साथ यूरोप में फैमिली हॉलिडे मानते देखा गया था। हर बार की तरह  दिव्या इस बार भी अपनी छुट्टियों में बेहद रिलैक्स और कूल नजर आ रही थी। उनकी हॉलिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है। जिसमे वह अलग जगह में अलग यूनिक स्टाइल के साथ नजर आ रही है। दिव्या ने अपनी इन छुट्टियों के लिए शॉर्ट्स ड्रेस, शॉर्ट्स और सेक्सी क्रॉप टॉप्स के साथ कूल लुक कैरी करना बेहतर समझा है। इन सभी लुक्स में दिव्या काफी कम्फर्टेबल और कॉंफिडेंट दिखाई दे रही है जैसी की वो हमेशा दिखाई देती है। इन तस्वीरों से ही पता चल रहा की यूरोप की ठंडी रातों और सुहानी सुबह में दिव्या अपनी फैमिली हॉलिडे को काफी एन्जॉय कर रही है।

publive-image Divya Khosla kumarpublive-image Divya Khosla kumar, Bhushan kumarpublive-image Divya Khosla kumarpublive-image Divya Khosla kumar, Bhushan kumarpublive-image Divya Khosla kumar
Advertisment
Latest Stories