Divya Bharti Death Anniversary: दिव्या भारती की मौत से बिखर गए थे Shahrukh Khan By Asna Zaidi 05 Apr 2023 | एडिट 05 Apr 2023 07:33 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Shah Rukh Khan On Divya Bharti Death News: दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. दिव्या ने अपने करियर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan Divya Bharti) के साथ भी फिल्में कीं. दर्शकों ने उनकी और शाहरुख की जोड़ी को काफी सराहा था. हालांकि, 5 अप्रैल 1993 को अचानक दिव्या की मौत हो गई. दिव्या उस वक्त सिर्फ 19 साल की थीं. दिव्या की मौत बॉलीवुड के लिए एक दुखद घटना थी. दिव्या की मौत की खबर सुनकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शॉक्ड रह गए थे. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या की मौत की खबर सुनकर हालात के बारे में बताया है. शाहरुख खान ने दिव्या भारती को लेकर कही थी ये बात एनडीटीवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था, "मुझे लगता है कि दिव्या भारती एक एक्ट्रेस के रूप में अद्भुत थीं, वह एक एक्टर के पूर्ण विपरीत थीं, क्योंकि वह वैसी ही थी जैसे मैंने माना था हालांकि, वह पूरी तरह से मस्ती करने वाली लड़की थी. मुझे याद है कि मैं सी रॉक होटल में फिल्म 'दीवाना' की डबिंग कर रहा था. डबिंग करके जब मैं बाहर निकला तो सामने दिव्या भारती थी . मैंने दिव्या को नमस्ते कहा. फिर दिव्या ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम सिर्फ एक अभिनेता नहीं हो, तुम एक संस्था हो. मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ. मैंने कहा वाह. मैं इसे समझ नहीं पाया और जल्दी से जाकर इसका अर्थ पढ़ा और महसूस किया कि इसका एक बड़ा अर्थ है". दिव्या की मौत के बाद पूरी तरह टूट गए थे शाहरुख दिव्या की मौत को लेकर शाहरुख ने कहा, "मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं दिल्ली में सो रहा था और वे मेरा गाना 'ऐसी दीवानागी' बजा रहे थे. मुझे लगा कि मैं बहुत बड़ा स्टार बन गया हूं. मुझे नहीं पता था कि मैं बड़ी स्टार कैसे बन सकती हूं. यह फिल्म बहुत बड़ी थी. अचानक ये गाने बजने लगे और मैं सुबह उठा. फिर मुझे दिव्या की मौत के बारे में पता चला. वह खिड़की से गिर पड़ी. यह सबसे बड़ा सदमा था क्योंकि मैं उनके साथ एक और फिल्म करना चाहता था". बता दें दिव्या की आखिरी फिल्म 1993 में आई 'क्षत्रिय' थी. उनके निधन के बाद 'रंग', 'थोली मुधु' और 'शतरंज' तीनों रिलीज हुई थीं. #divya bharti death #how shahrukh khan know about divya bharti death #shahrukh khan old interview #shahrukh khan debut movie #shahrukh khan deewana #shahrukh khan divya bharti movies #shahrukh khan and divya bharti #Divya Bharti death anniversary #Divya Bharti #Shahrukh Khan divya bharti #Shah Rukh Khan On Divya Bharti Death #Shahrukh Khan #actor shahrukh khan #bollywood latest news #trending news today #divya bharti age at the time of death #divya bharti marriage date #divya bharti death reason #divya bharti death mystory #how divya bharti photo died #divya bharti death date #divya bharti photo #divya bharti movies #divya bharti religion #divya bharti husband हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article