/mayapuri/media/post_banners/a3dcf7a4811e446fd7cce68f7eba7fb36152aa5542deecb694d080eb2bd6db86.png)
Yaariyan 2 Trailer Out: साल 2014 में रिलीज हुई हिमांश कोहली (Himansh Kohli) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म यारियां (Yaariyan) को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. अब 8 साल बाद फिल्म का सीक्वल यानी 'यारियां 2' रिलीज होने जा रही है. इस बीच आज 27 सितंबर 2023 को फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) का ट्रेलर मेकर्स द्वारा जारी किया गया हैं जिसको देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
तीन कजिन्स की कहानी है यारियां 2
?si=ddgXmOzWfZrRp9Mu
आपको बता दें कि 'यारियां 2' तीन कजिन्स की कहानी है. पिछली फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी. इस बार कजिन्स की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar), मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी शामिल हैं. वहीं इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मिजान जाफरी के अलावा यश दासगुप्ता, अनास्वरा रंजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.
साल 2014 में रिलीज हुई थीं फिल्म यारियां
/mayapuri/media/post_attachments/64b0ef2f165ace23ff1e91ceadb7f886c44c97a9481e9273e527f0ce9fac81c2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b8e789d98061efda5faae68e2138fe98bf570dabe0af663e24437c2b1ca462cc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/63a576a3336ede293a03786495716e34ccba978683ee403e805c62d655603c4b.jpg)
बता दें कि 'यारियां' (Yaariyan) का पहला पार्ट 2014 में आया था. इस फिल्म में हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)