Diwali special Songs: दिवाली का त्योहार को आने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर घर देश के सबसे बड़े त्योहार के स्वागत में जुट गया है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी दिवाली का त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाता है. बड़ी-बड़ी लाइटें, हर तरफ दीपों का टिमटिमाना और ढेर सारा नाच-गाना इस त्योहार को ख़ूबसूरत बनाता है. वहीं आज हम आपको बॉलीवुड के उन सॉन्ग के बारे में बताएंगे जिनसे आपकी दिवाली और भी खूबसूरत हो जाएगी.
कभी खुशी कभी गम
यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी के लिए मशहूर थी बल्कि अपने हर सॉन्ग के लिए भी जानी जाती है. करवाचौथ से लेकर दिवाली तक हर त्योहार को इस फिल्म में परिवार के साथ शानदार तरीके से फिल्माया गया है. फिल्म का सॉन्ग 'बोले चूड़ियां' दिवाली के मौके पर फिल्माया गया है.
हम दिल दे चुके सनम
इस फिल्म के सॉन्ग ढोली तारो ढोल बाजे में ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में दिवाली के त्योहार पर एक भव्य सेट का निर्माण किया गया था. इसके साथ ही राजस्थान की परंपरा की झलक भी देखने को मिली.
मोहब्बतें
फिल्म का सॉन्ग 'पैरों में बंधन है' लोगों के दिलों को आज भी छू जाता है. इस सॉन्ग को युवा पीढ़ी बेहद पसंद करती है. सॉन्ग की खास बात यह है कि इसमें दिवाली के साथ साथ रोमांस का तड़का भी लगा है.
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
गोविंदा और तब्बू स्टारर फिल्म 'आम आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' का सॉन्ग 'आई है दिवाली' आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है. दिवाली के दिन आप भी अपने घरों में इस सॉन्गको सुनकर अपने त्योहार को खास बना सकते हैं.
देवदास
ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया सॉन्ग 'डोला रे डोला' फिल्म में काफी लोकप्रिय हुआ. इस सॉन्ग में एक्ट्रेसेस ने शानदार डांस किया है. इस फिल्म के सॉन्ग इतना सपरहिट हुआ कि आज भी लोग 'डोला रे डोला' पर डांस करते नजर आएंगे.