आमिर खान:---बचपन से ही दीपावली उत्सव हम अपने घर पर और दोस्तों के घर पर खूब धूमधाम से मनाते आ रहे हैं जो परम्परा आज भी जारी है। अपने घर पर दिवाली जश्न रखने का सबसे बड़ा आनंद यह होता है कि एक छत के नीचे हम अपने सारे दोस्तों रिश्तेदारों से मिल लेते हैं और यही वह समय होता है जब साल भर की व्यस्तता के चलते उनसे ना मिल पाने की शिकायतें दूर कर लेते हैं। दीपावली मनाने की तैयारियां, हर साल हमारे घर पर एक समान ही रहता है। किरण और मैं मिलकर अपने घर कि खुद सफाई करते हैं और फिर छोटे-छोटे डेकोरेशन करते हैं और इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि हमारे डेकोरेशन के सारी मैटेरियल इको फ्रेंडली हो। शाम होते ही हम अपने घर को दीयों से जगमगा देते हैं। हमारे बेटे आज़ाद को भी हमारे साथ मिलकर दिएँ जलाने में बहुत आनंद आता है। शाम को हम पार्टी रखते हैं। इंडस्ट्री के कई करीबी दोस्तों की दिवाली पार्टियों में भी हम शरीक होते हैं । एक यही समय होता है जब हम अपना फिटनेस रेजीम और डाइटिंग को ताक पर रखकर जी भर कर लजीज मिठाइयां और पकवानों का मजा लेते हैं। दीपावली पार्टियों में कभी कभी अपने दोस्तों और कज़न्स के साथ मैं कार्ड खेलने का आनंद उठाता हूं, लेकिन मैं वाइल्ड नहीं होता, काफी सतर्क और सीमित रहता हूं। दीपावली खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्योहार है हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिनके होठों पर खुशी की मुस्कान नहीं है उन्हें भरपूर मदद करके उनके होठों पर भी मुस्कान लाएं। और हां, नॉइज़ एंड एयर पॉल्युशन को ध्यान में रखते हुए आतिशों पर नियंत्रण जरूर रखें।
दीवाली खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्योहार है- आमिर खान
New Update