दीवाली खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्योहार है- जैकलीन फर्नांडिस By Mayapuri Desk 06 Nov 2018 | एडिट 06 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जैकलीन फर्नांडिस:--- सबसे पहले तो मैं मायापुरी के सारे पाठकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं और उसके बाद कुछ अर्ज भी करना चाहती हूं। मेरा आप सब से रिक्वेस्ट है कि आप लोग पटाखे ना फोड़े। पटाखे पॉल्यूशन फैलाने और मासूम जानवरों, परिंदों को डराने तथा हर्ट करने के अलावा हम इंसानों के लिए भी बहुत खतरनाक है। कितनी घटनाएं ऐसी घटी कि जब पटाखों की वजह से लोग भयंकर तरीके से चोटिल हो गए और खुशियों का माहौल गम में बदल गया। हमारे आस पड़ोस में कितने लोग ऐसे हैं जो बीमार हैं, बुजुर्ग हैं, जिन्हें शोर शराबा सहन नहीं होता। उनके बारे में भी तो सोचिए। हर युवा को सोचना चाहिए कि कभी न कभी वे भी वृद्ध होंगे। दीपावली खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्योहार है। अगर हम दीपावली मनाते हुए किसी और को दुख और तकलीफ पहुंचाएं तो दीपावली मनाने का परपस खत्म हो जाता है। मैं भी दीपावली मनाती हूं, लेकिन पटाखे फोड़ कर नहीं, बल्कि सुंदर सुंदर दीए जलाकर, बहुत खूबसूरती से ड्रेस अप करके और अच्छे लजीज पकवान खाकर तथा दूसरों को खिला कर। मुझे दिवाली त्योहार बहुत पसंद है, लेकिन वो दिवाली जिसमें हम एक दूसरे में प्रेम बाटें, गिफ्ट्स बाटें, नाच गाने के साथ जश्न मनाये और प्रे करें ईश्वर से कि जिस तरह दीपावली में चारों और उजाला फ़ैल जाता है वैसे ही सबके जीवन में उजाला हो, सबके दुःख दूर हो जाये। #bollywood #jacqueline fernandez #diwali हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article