UN ने ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा को बनाया अपना विशेष दूत

author-image
By Sangya Singh
New Update
UN ने ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा को बनाया अपना विशेष दूत

यूएन ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा को अपना विशेष दूत बनाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने दीया मिर्जा सहित विश्व की 17 अन्य मशहूर हस्तियों को भी अंतर्राष्ट्रीय संस्था के विशेष कार्य के लिए चुना है।

इसमें चीन के बड़े उद्योगपति और अली बाबा कंपनी के प्रमुख जैक मा भी शामिल हैं। ये हस्तियां विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्यों को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति, जलवायु परिवर्तन, गरीबी और असमानता को लेकर संयुक्त राष्ट्र के संदेश को लोगों तक पहुंचाना शामिल है।

इन मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किए थे, जिसे 2030 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन विशेष दूतों को जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते के संदेश को भी प्रचारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संयुक्त राष्ट्र पार्यावरण कार्यक्रम के सद्भावना दूत के रूप में पहले से ही यूएन से जुड़ी रहीं दीया मिर्जा ने नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘ये मेरे लिए सम्मान की बात है’।

Latest Stories