Diya Mirza माँ बनने वाली है, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

author-image
By Pragati Raj
New Update
Diya Mirza माँ बनने वाली है, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा(Diya Mirza) जिन्होंने हाल ही में शादी की थी, अब माँ बनने वाली हैं। जी हां दीया ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा है।इस तस्वीर में वो बेहद खुबशूरत लग रही हैं। वो फ्लावर प्रिंट ड्रेस में आसाम की ओर देख रहीं है और सनसेट होता दिखाई दे रहा है। उनकी ये तस्वीर दीया के पति वैभव रेखी ने ली है।

तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने बेहत भावुक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- 'सौभाग्य मिला है... धरती मां के साथ एक होने का... जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं... तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में ... पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।'

आपको बता दें कि इसी साल 15 फरवरी को दीया(Diya Mirza) ने बिजनेसमैन वैभव रेखा से शादी की थी। उनकी शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। ये दीया और वैभव दोनों की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साहिल संघा से शादी की थी जिसके बाद उनका साल 2019 में तालाक हो गया।

#pregnant #Diya Mirza #Social Media
Latest Stories