Advertisment

'दीवाली में जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'दीवाली में जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं'

सबसे पहले मैं मायापुरी के पाठकों को दीपावली की ढेर सारी गुड विशेज़ तथा बधाइयां देते हुए गुजारिश करती हूं कि दीपावली को खतरनाक धमाकेदार पटाखों से मुक्त रखिए। लेट अस मेक दिवाली सेफ फॉर आवर पेट्स एंड ऑलसो अदर एनिमल्स। मुझे भी दीपावली बहुत खूबसूरत त्यौहार लगता है। घर घर जब जगमग दीप से झिलमिलाने लगता है तो भारत दुल्हन की तरह खूबसूरत दिखाई देती है। कोई भी उत्सव हो उसको सेलिब्रेट करने के लिए हम नाच-गाने का सहारा लेते हैं। सेलिब्रेशन का मतलब है आनंद मनाना, नाचना गाना, परिवार दोस्तों के साथ एंजॉय करना। मैं दीपावली की रात अपने फ्रेड्स के घर आयोजित लक्ष्मी पूजन में जरूर शामिल होती हूँ। श्रीलंका में भी मेरे ढेर सारे इंडियन फ्रेन्ड्स हैं जिनके घर पर मैं बचपन से दीपावली मनाती आई हूँ। कोई भी उत्सव हो उसे सेलिब्रेट करने के लिए हम नाच गाने का सहारा लेते हैं। सेलिब्रेशन का मतलब है आनंद मनाना, नाचना-गाना, परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करना। मुझे तो 'अ फ्लाइंग जट' की मस्ती वाले डांस, 'बीट पर बूटी' बहुत पसंद है और दीवाली पार्टी पर मैं जरूर इस पर डांस करती हूं। दीपावली के मौके पर मैं बॉलीवुड के सभी दोस्तों और सीनियर के पार्टियों में शरीक होती हूं। आई एम जस्ट वेटिंग फॉर द दीपावली पार्टी।

Advertisment
Latest Stories