/mayapuri/media/post_banners/937c422fbf2428c1c18d560da5ad8d5c27e7057bbfbd074c9d87fa69b1fdfebe.jpg)
रिपब्लिक डे के मौके पर आफियाह हाइट्स ग्रुप ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया
जहां पर बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने शिरक़त की और कॉरोना योद्धा का हौसला बढ़ाया जिनमें आदित्य पंचोली, अनूप जलोटा, अश्मित पटेल, दीपशिखा नागपाल, किरण कुमार, रोहित्सव गौर ,कॉमेडियन VIP, ऐनी शर्मा, राजेश पुरी, डांस मास्टर पप्पू खन्ना, जैसे सितारे शामिल हुए . जहां एक तरफ देश एक बड़ी महामारी से जुझ रहा वहीं डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिस अपने अनगिनत सेक्रीफाइस कर रहे थे। ऐसे डॉक्टर गौतम भंसाली को अपने योगदान के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.
कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन आफियाह ग्रुप के चेयरमैन मोहिब खान और सेक्रेटरी अल्ताफ बटाटावाला ने किया । यहां सारे सेलेब्स ने कोरॉना वॉरियर्स सम्मान की खूब प्रशंसा की.
फोटो - कोरील राजेश कुमार