Advertisment

Amitabh Bachchan की फिल्म 'Don' के टाइटल से क्यों थी दर्शकों को दिक्कत!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनके कार्यों के लोग आज भी फैन हैं. वहीं अमिताभ बच्चन उन एक्टरों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा की लगभग सभी शैलियोंरोमांस, एक्शन, कॉमेडी या यहां तक ​​कि क्राइम ड्रामा में महारत हासिल की है. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक 1978 की क्लासिक 'डॉन' (Don) बनी हुई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अंडरवर्ल्ड बॉस 'डॉन' और उसके हमशक्ल 'विजय' की दोहरी भूमिका निभाई थी. इस बीच अमिताभ बच्चन ने फइल्म डॉन को लेकर खुलासा किया हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि दर्शकों को आखिर डॉन का टाइटल क्यों पसंद नहीं था. 

इस वजह से दर्शकों को पसंद नहीं था डॉन का टाइटल (audience had a problem with the title of the movie Don)

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "आश्चर्यजनक है, जब मेरे साथ फिल्म 'डॉन' की घोषणा की गई थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि, "जब डॉन की घोषणा की गई थी, तब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग इसके अर्थ से बिल्कुल अनजान थे. इस नाम से दर्शकों की मंजूरी भी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा नाम था जिसे लोग प्रोडक्ट के नाम से जानते थे, उस समय मार्केट में एक मशहूर ब्रांड के बनियान का नाम 'डॉन' था. फिल्म का नाम अंडरगारमेंट्स के नाम से जोड़ा जा रहा था. दर्शकों ने डॉन..द डॉन बनियान..बनियान.. नाम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.. जब भी कोई उस बनियान कंपनी का नाम लेता था तो वह बिल्कुल फिल्म के टाइटल 'डॉन' जैसा लगता था, जिससे हर कोई डॉन के निर्माता से नाराज थे. कुछ लोगों के लिए ये नाम काफी मनोरंजक भी था".

बॉक्स ऑफिस पर डॉन ने मचाया था धमाल

डॉन 1978 में बनी हिन्दी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. सलीम-जावेद द्वारा लिखित इस फिल्म के निर्माता नरीमन ईरानी हैं और निर्देशक चंद्रा बारोट हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, इफ्तिखार, प्राण, हेलेन, ओम शिवपुरी, सत्येन कप्पू और पिंचू कपूर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं  कल्याणजी आनंदजी ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, और फिल्म के गीत अंजान और इंदीवर ने लिखे हैं. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाया था. 

Advertisment
Latest Stories