Dono Teaser OUT: सनी देयोल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल के बाद अब उनके छोटे बेटे राजवीर (Rajveer Deol) देयोल भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. राजवीर फिल्म दोनों से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों में राजवीर के साथ पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा (Paloma) भी डेब्यू करती हुई नजर आएंगी. इस बीच मेकर्स ने फिल्म दोनों का टीजर रिलीज (Dono Teaser Out) कर दिया हैं जिसमें राजवीर और पलोमा की केमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही हैं. वहीं टीजर देखने से पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर राजवीर और पलोमा हैं कौन जिसके चर्चे काफी दूर-दूर तक हो रहे हैं.
कौन हैं राजवीर और पलोमा?
आपको बता दें कि रावीर देओल सनी देओल और पूजा देओल के सबसे छोटे बेटे हैं और धर्मेंद्र के पोते हैं. वहीं राजवीर के बड़े भाई करण देओल हैं जिनकी शादी हाल ही में द्रिशा आचार्य से हुई हैं. वहीं द्रिशा आचार्य बंगाली फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं. वहीं करण और द्रिशा की शादी में समस्त परिवार की तस्वीरें भी सामने आई थी. वहीं बात करें पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) की तो वह मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन और निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी हैं. वही करण और द्रिशा की शादी में पलोमा ठकेरिया परिवार संग पहुंची थी.
दोनों में दिखी राजवीर और पलोमा की शानदार केमिस्ट्री
फिल्म दोनों का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या द्वारा किया जा रहा हैं. जिनके अवनीश बड़जात्या ताराचंद्र बड़जात्या के पोते हैं. दोनों के निर्माताओं ने मंगलवार, 25 जुलाई 2023 को फिल्म का टीज़र जारी किया. जहां यह रोमांटिक फिल्म एक डेस्टिनेशन वेडिंग के बीच एक द्वीप पर सेट की गई है. लड़की मेघना (पालोमा), जो दूल्हे की दोस्त है, लड़के देव (राजवीर) से मिलती है, जो दुल्हन का दोस्त है. टीज़र की शुरुआत में वे रिजेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं. फिर वे डेस्टिनेशन विवाह के कई समारोहों में बंधते हैं, जिसमें हल्दी समारोह और फेरे शामिल हैं.
राजश्री प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो द्वारा किया जा रहा हैं फिल्म का निर्माण
दोनों अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में पहली फिल्म है, जो प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर. बड़जात्या के छोटे बेटे हैं. अवनीश ने सूरज की पिछली दो निर्देशित फिल्मों, प्रेम रतन धन पायो और उंचाई में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था. वहीं दोनों का निर्माण बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है. सूरज फिल्म में क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं. संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं. टीजर में टाइटल ट्रैक की झलक सुनने को मिल सकती है. कहानी अवनीश की है, जबकि स्क्रिप्ट उन्होंने और मनु शर्मा ने मिलकर लिखी है. इसके साथ-साथ मायापुरी की तरफ से बॉलीवुड में नजर आने वाली इस नई जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई.