सवाल - आपका किरदार पहले पार्ट ड्रीम गर्ल 1 से कितना अलग है?
जवाब - यार पहले पार्ट में तो लड़की का किरदार था ही नहीं सिर्फ आवाज़ थी, उसमें बीएस राधा , सीता बना था बस लेकिन इस बार सुनाई ही नहीं दिखाई भी देगी पूजा.
सवाल - आयुष्मान आप सब लड़कियों को काम्प्लेक्स देने वाले हैं?
जवाब - यही तो मुझे करना था कि सभी हेरोइन का कम्पेटेशन बन जाऊ, और उनकी रातों की नींद ख़राब करदु मैं, बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन में आना चाहता हूँ मैं इस बार और शायद अवार्ड भी जीत ही जाऊ.
सवाल - आपके लिए सबसे ज़्यादा चैलेंजिंग क्या था आपके लिए?
जवाब - मैंने 10 किलो कम किया था बाकि तो पैडिंग वगैरह हो जाती है, एक तो बॉडी लैंग्वेज, अदाएं देने में मेहनत करनी पढ़ी थी.
सवाल - आपने अपनी वाइफ से कितनी टिप्स ली थी?
जवाब - मैंने ऐसे कोई टिप्स नहीं ली क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आप देख कर अनुमान लगा लेते हैं और अपने अंदर की औरत को जगाना होता है. मैंने थिएटर काफी बार किया है और रेडियो भी किया है तो उसका काफी फ़ायदा हो गया.
सवाल - अगर हम बात करें दादा साहब फाल्के की उस ज़माने में हरीश चंद्र जी फैक्ट्री बनी थी, तब लड़कियां नहीं मिलती थी, लड़के ही मज़बूरी में बनते थे और उस कला को ज़िंदा रखने के लिए कहीं कलाकार बने पर उसके बाद का जो ट्रेंड रहा है वो यही रहा है कि सब इस चीज़ को मज़ाक में लेते हैं, जब कि ये बहुत सीरियस मेटर है और अभी जैसे ट्रांसजेंडर पर भी ताली सीरीज़ बनी है सुष्मिता सेन की चैरिटी रोल कर रहीं हैं, इस किस्म का रोल आपको सीरियस मिले तो आप करना पसंद करेंगे?
जवाब - बिल्कुल करना पसंद करूँगा लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ अगर फ्यूचर में कोई ट्रांसजेंडर पर कोई फिल्म बन रही है तो रेप्रेसटेशन के लिए भी ट्रांसजेंडर को लेना चाहिए और बाकि ये तो प्रथा रही है नाटक में हमारे देश में या रामलीला में, अभी तक छोटे शहरों में लड़के ही सीता बनते हैं.
सवाल - 90 वर्ष में तो ट्रांसजेंडर पर फिल्म बनाना मना था क्योंकि सही नहीं मानते थे, अब आपको क्या लगता है ? ये सही टाइम है ये सब दिखने का?
जवाब - देखो हमारी फिल्म कोई मैसेज देने वाली फिल्म नहीं है, ये सिर्फ और सिर्फ एक एंटरटेनिंग फिल्म है लेकिन अब हम उस जगह आ चुके हैं जहां हम कैसी भी फिल्म को बना सकते हैं और उसको तारीफ भी मिलती है.
सवाल - आपका ज्वेलरी पहना, साड़ी पहना, हेयर स्टायल बनवाना,मेकअप करना ये सब आपके लिए कितना मुश्किल था और कितना टाइम लगता था?
जवाब - एक्टर जब ऐसे रोल मिलता है जिसमें तैयार होने टाइम लगे उसके लिए एक्साइटेड रहता है और मुझे मौका मिला है तो, हाँ मुश्किल तो होता ही है कि 40 डिग्री में आप ऊपर से लेकर निचे तक भरे हुए हो कॉस्टयूम से तो मुश्किल तो होता ही है.
सवाल - ऐसी कोई लड़की की क्वालिटी जो आपके अंदर आ गई हो?
जवाब - ऐसा कुछ नहीं है मैं बहुत आसानी से किरदार में चला जाता हूँ और बाहर भी आ जाता हूँ.
सवाल - इंडियन आइडल शो में आपको इमोशनल होते देखा, जब एक कंटेस्टेंट ने नज़्म नज़्म गाया था, तो मैं जाना चाहती थी कि वो ऐसा कोन सा लम्हा था जिसने आपको इमोशनल कर दिया?
जवाब - जब मैं किसी का बहुत अच्छा टैलेंट देखता हूँ तो मैं इमोशनल हो जाता हूँ कि भगवन ने कितना टैलेंट दिया होता है और ये भी था कि एक टाइम पर उस कंटेस्टेंट की जगह मैं भी था एक टाइम पर और मैं रिजेक्ट हो गया था.
सवाल - आपने जैसे बताया था आपकी जर्नी सिंगिंग से शुरू हुई, उसके बाद विक्की डोनर और एक एक्टर को बहुत मुश्किल से ऐसे किरदार मिलते हैं और ऐसे ही मैंने एक सवाल सलमान खान से पूछा कि जब एक्टर एक ही जैसा किरदार करता है तो वो फ्लॉप हो जाता है, तो उन्होंने मुझे बोला मैं फ्लॉप हूँ, तो मेरे कहने का मतलब है कि अपने अपने करियर में काफी कुछ अलग किया है और गाने में तो आपका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता तो अपने ऐसे सब कैसे मैनेज किया कि ना आप कंट्रोवर्सी में आये कभी और इतने अच्छे अच्छे रोल्स मिले, सलमान खान तक आपके फैन है, उन्होंने आपकी तारीफ की, तो क्या स्ट्रेटेजी थी आपकी की आप हमेशा अच्छी चीज़ो में रहे और किसी कंट्रोवर्सी में नहीं आए?
जवाब - मेरी स्ट्रेटेजी तो हमेशा यही रही है कि मैंने अपनी कहानी को हमेशा आगे रखा है क्योंकि जो कहानी का वो फिल्म का रियल हीरो है और मैं उसके बाद हूँ.
सवाल - जैसे आपने बताया आपको रिजेक्शन मिला था इंडियन आइडल में तो अपने वो सिचुएशन कैसे हैंडल की और रियल लाइफ में आप रिजेक्शन्स को कैसे हैंडल करते हैं?
जवाब - हर एक फिल्म एक लेसन होता है अगर आपको फिल्म के प्रोसेस से प्यार है तो आप रिजल्ट से ज़्यादा प्रोसेस में खुश होंगे क्योंकि आपको अलग अलग कहानियां और किरदार करने को मिल रही है.
सवाल - जो आपका सफर है डाउन से अप जाने का तो अपने क्या मंत्र फॉलो किया है अपनी लाइफ में?
जवाब - मैं हमेशा एक्टर ही बना चाहता था और मैंने काफी सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया, थिएटर किया है तो वहां पर एक्टिंग और सिंगिंग दोनों होते थे, तो इसलिए सिंगिंग भी इसलिए आती है. मेरी जर्नी बहुत अच्छी रही है और मैंने सब स्टेप बाय स्टेप देखा है.