Dream Girl 2 Twitter Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) 25 अगस्त 2023 यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के पहले से ही काफी सुर्खियों में थी. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' एक कॉमेडी फिल्म है. सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सोशल मीडिया को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.
नीचे देखिए ड्रीम गर्ल 2 का ट्विटर रिव्यू
1- एक यूजर ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "#DreamGirl2Review 4/5.अभी-अभी बहुप्रतीक्षित #ड्रीमगर्ल2 एन एब्सोल्यूट लाफ रायट देखी, जिसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ भरपूर मजेदार सफर देखने को मिला. अनन्या ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. @आयुष्मानंकरियली लव्ड द फिल्म में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वापस आ गया है. #ड्रीमगर्ल2".
https://twitter.com/Arjun_Srkian/status/1694926857391452523
2- एक और यूजर ने ड्रीम गर्ल 2 के एक सीन को शेयर करते हुए लिखा, "वाह क्या शुरुआत है!! बवाल फिल्म @आयुष्मानंक @annukapoor_ @बालाजीमोशनपिक #ड्रीमगर्ल2".
Wow what a start!! Bawaal movie @ayushmannk @annukapoor_@balajimotionpic#DreamGirl2 pic.twitter.com/5ChobdM7lp
— Yashvardhan Awasthi (@imyash_vardhan) August 25, 2023
3- एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#आयुष्मानखुराना और #अनन्यापांडे अभिनीत 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐆𝐢𝐫𝐥 𝟐 आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है! #राजशांडिल्य द्वारा निर्देशित और #बालाजीमुरुगाडॉस #बालाजीमोशन पिक्चर्स के तहत #एकता कपूर और #शोभाकपूर द्वारा निर्मित".
𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐆𝐢𝐫𝐥 𝟐🤩starring #AyushmannKhurrana 🔥 and #AnanyaPanday😍has finally released in theaters today!
— Letstalkcinemaaa (@letstalkcinemaa) August 25, 2023
Directed by #RaajShaandilyaa 🎬 and produced by #EktaKapoor and #ShobhaKapoor under #BalajiMurugadoss #BalajiMotionPictures🎥#DreamGirl2 #Bollywood #Cinema pic.twitter.com/xicLzy3B7v
4- कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "#DreamGirl2 प्रफुल्लित करने वाला, मनोरंजक, स्पष्ट कहानी कहने वाला, शानदार संदर्भ आपको यहां हंसाने के लिए है, आयुष्मान, अनन्या, विजय राज और अनु कपूर को बधाई - बस उत्कृष्ट प्रदर्शन रेटिंग 3 स्टार #DreamGirl2Review".
#DreamGirl2 is Hilarious, entertaining, crisp story telling, brilliant references to crack you up here Kudos to Ayushmann, Ananya, Vijay Raz and Anu Kapoor - simply outstanding performances
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harminderboxoff) August 25, 2023
Rating : ⭐⭐⭐#DreamGirl2Review pic.twitter.com/koOSe3pl2G
5- एक और यूजर ने लिखा, "#DreamGirl2Review: ड्रीम गर्ल 2 हंसी-मजाक के लिए देखने लायक एक बेहतरीन फिल्म है. यह मज़ेदार वन-लाइनर्स और दिल छू लेने वाले पलों से भरपूर है. #ड्रीमगर्ल2 #आयुष्मानखुराना #अनन्यापांडेय @लेखकराज".
#DreamGirl2Review : Dream Girl 2 is the perfect movie to watch for a good laugh. It's full of funny one-liners and heartwarming moments. #DreamGirl2 #AyushmannKhurrana #AnanyaPanday @writerraj pic.twitter.com/G4UG0ePUM3
— Shiv Dwivedi (@theshivdwivedii) August 25, 2023