/mayapuri/media/post_banners/39da6195df5044a12c5879a16b6bee9f47e81d8593847bc074380d7fb87e79a1.jpg)
सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में नजर आईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी जहा वह 1974 में आई फिल्म 'हाथ की सफाई' के गाने 'तू क्या जाने ओ बेवफा' में प्रतियोगी जेटशेन लामा (Jetshen Lama) की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान अपने बॉलीवुड सफ़र और रणबीर कपूर के साथ काम करने की इच्छा भी जताई.
/mayapuri/media/post_attachments/34d224da1a543467b1e5a48bccaf3551dc83dd97993467795eeb03a2ea300143.jpg)
हेमा जो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और उन्होंने बॉलीवुड में 'जॉनी मेरा नाम', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'दर्द', 'कुदरत', 'अंदाज', 'हम दोनों', 'प्रेम नगर', 'जुगनू' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने समय के सभी सुपरस्टार जैसे राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन अन्य कई स्टार्स के साथ काम किया हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/24b02174251e868409896ffc66f5f756013f70e17309455f853f1d782df1c69c.jpg)
वाही शो में हेमा अपने बॉलीवुड सफ़र के बारे में बाते करते हुए अपनी पुरानी यादें ताज़ा करती नज़र आई, शो में जब अनु मालिक हेमा से उनकी बॉलीवुड जर्नी के बारे में पूछते है और कहते है की उन्होंने कपूर खानदान के सभी कपूर एक्टर्स के साथ काम किया हैं. तो वह अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताती है कि,
/mayapuri/media/post_attachments/f5e7d4b443ea97aa7d54b703f1bfa90b6d4191ae8ff00b757acca349b5b0bd96.jpg)
“मैं जब 16 साल की थी तब मैंने राज़ कपूर जी के साथ यह सफ़र शुरू किया था. यह फिल्म थी ‘सपनों का सौदागर’थी, उसके बाद मैंने शशि कपूर जी के साथ फिल्म ‘जहा प्यार मिले’ साइन की, और फिर मैंने शम्मी कपूर जी के साथ काम किया फिल्म ‘अंदाज़’ में जिसमे राजेश खन्ना भी थे, फिर मैंने रंधीर कपूर जी के साथ फिल्म ‘हाथ की सफाई’ की. और ऋषि कपूर जी के साथ जो मैंने फिल्म कि थी वो थी ‘एक चादर मेली सी’. तो यह कहा जा सकता हैं कि मैंने सरे कपूर जी के साथ काम किया हैं, बस रणबीर कपूर जी के साथ अब तक काम नहीं कर पाई हूँ. लेकिन मौका मिला तो मैं जरुर करना चाहूंगी, रणबीर कपूर के साथ काम करने का मेरा टाइम कब आयेगा.”
/mayapuri/media/post_attachments/dc36a5b202cb9e1c60f49d18339aee83df54a680fdf4c5e2f405136acd132163.jpg)
आपको बतादे 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' को नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक जज कर रहे हैं. यह ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/67940b7b875a503c15913af49daf89414a84e810eb994567fd7b02d3410e4957.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)