Drishyam 2 First Look: सामने आया Ajay Devgn का फर्स्ट लुक

Drishyam 2 Ajay Devgn Look: अजय देवगन(Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) की फिल्म 'दृश्यम 2'(Drishyam 2) काफी समय से चर्चा में है.इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले कुछ दिनों से मेकर्स फिल्म से जुड़े अलग-अलग अपडेट शेयर कर रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म अजय से अजय देवगन का लुक भी सामने आ गया है.
अजय देवगन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, "सवाल यह नहीं है कि आपकी आंखों के सामने क्या है, सवाल यह है कि आप क्या देख रहे हैं".
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म 'दृश्यम 2' टी-सीरीज, गुलशन कुमार और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है.सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज के लिए तैयार है.