/mayapuri/media/post_banners/dc4bda38d9711cc86e5fb795598f8585c1aeaac89b095451a11e954a3fd7c820.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री कृ
ति खरबंदा
जो इन दिनों अपने पुलकित सम्राट के साथ डेटी की खबरों के लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कृति खरबंदा को हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफूल 4 में नजर आई है। इस फिल्म के लिए दर्शकों द्वारा उनकी एक्टिंग की बहुत सराहना की गई है। इसी के चलते कृति जल्द ही कॉमेडी ड्रामा पागलपंती में नजर आने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/f12e9193f8b8bf150ac8b255c61331d71c8f689b4c0acea0f44e3741612cdd42.jpg)
कौन सी फिल्म से हुई कृति खरबंदा बाहर?
खबरों की मानें तो एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि अभिनेत्री कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म 'चेहरे' में अहम रोल में दिखाई देगी। इस फिल्म मे कृति के अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को अहम भूमिका में देखा जाएगा। सूत्र बता रहे है कि अब कृति को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। यह हैरान कर देने वाली बात है, क्योंकि इस फिल्म की कृति ने पहले शेड्यूल की शूटिंग भी कर ली थी। गौर करने वाली बात यह है कि नई अभिनेत्री के साथ इस पार्ट को दोबारा शूट किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/cf0be64f6ef9066ba59f6fda1f131897282fe8cc792190696748632e66ce002a.jpg)
सूत्रों की माने तो कृति को अब इस फिल्म से आउट कर दिया गया है। इस के पीछे की वजह कृति की गलतियां है। कृति को अपने नखरों की वजह से इस फिल्म से हटाया गया है। खबरों का मानें तो फिल्म के सेट पर कृति के नखरों ने सबके नाक में दम कर रखा था। इसी के कारण कृति को फिल्म से बाहर करना पड़ा है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)