Dunki Advance Ticket Booking: यूएसए में Salaar के 167 टिकटों की तुलना में Dunki के बिके केवल छह टिकट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dunki Advance Ticket Booking: यूएसए में Salaar के 167 टिकटों की तुलना में Dunki के बिके केवल छह टिकट

Dunki Advance Ticket Booking: 'पठान' और 'जवान' में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं.डंकी इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही फिल्म 'सालार' (Salaar) भी दस्तक दे रही है. दोनों बड़ी फिल्में हैं और काफी समय से चर्चा में हैं. वहीं यूएसए में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी हैं ऐसे में एडवांस बुकिंग में डंकी की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई हैं.

यूएसए में डंकी की बिकी 6 टिकट

दरअसल, प्रशांत नील और प्रभास के सालार: पार्ट वन- सीजफायर के साथ एक ही तारीख पर आने तक डंकी को एकल रिलीज का आनंद लेना था. पोस्ट-प्रोडक्शन मुद्दों के कारण उन्हें 28 सितंबर की मूल रिलीज़ से सालार को विलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दोनों फिल्मों ने अभी तक भारत में अपनी अग्रिम बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में सीमित स्क्रीन पर अपनी अग्रिम बिक्री शुरू कर दी है. वहीं नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, डंकी ने 25 शो के साथ 25 स्थानों पर अपनी बुकिंग शुरू कर दी है और केवल छह टिकट बेचने में कामयाब रही है. दूसरी ओर, सालार ने 11 शो के साथ केवल तीन स्थानों पर शुरुआत की है और 167 टिकट बेचे हैं. 

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की बात करें तो डंकी में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे. खबरें हैं कि फिल्म में विक्की कौशल कैमियो करते नजर आएंगे. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे कर रही हैं. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है.फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनमेमाघरों में रिलीज होगी. 

Latest Stories