Advertisment

Dussehra 2023: दशहरा पर आधारित बॉलीवुड की ये फिल्में

author-image
By Asna Zaidi
Dussehra 2023: दशहरा पर आधारित बॉलीवुड की ये फिल्में
New Update

Dussehra Based Bollywood Hindi Films: दशहरा (Dussehra) बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव का दिन है जिसे पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरा (Dussehra Festival) का त्योहार राक्षस रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है. वहीं  हिंदी सिनेमा जगत (Hindi Cinema) में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो दशहरा (Dussehra 2023) त्योहार के इर्द-गिर्द घूमती हैं और समाज को यह संदेश देती हैं कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में अच्छाई की ही जीत होती है. ऐसे में आज हम दशहरा के खास मौके पर बॉलीवुड (Bollywood)  की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे जोकि दशहरा (Vijayadashami) के त्योहार को दर्शाती हैं. 

रा. वन

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रा. वन' (Ra.One) में आधुनिक तकनीक से रामायण की कहानी को दिखाया गया है. अर्जुन रामपाल जो 'रा. वन' के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल को रावण के रूप में दिखाया गया है जो एक वीडियो गेम से वास्तविक जीवन में आता है. एक सीन में अर्जुन को रावण के जलते हुए पुतले के सामने चलते हुए दिखाया गया है.

कहानी
 

विद्या बालन की 'कहानी' (Kahaani) में दशहरे का विशेष महत्व है. फिल्म का चरमोत्कर्ष इस शुभ दिन के इर्द-गिर्द घूमता है जो नारी शक्ति का प्रतीक है. पुलिस से छिपने के लिए, विद्या बालन का करेक्टर दशहरा मनाने वाली महिलाओं की भीड़ के साथ मिल जाता है. इस तरह विद्या का किरदार अपने पति के हत्यारे मिलन दामजी को मारकर वहां से भाग जाता है. फिल्म का अंत दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के एक दृश्य के साथ होता है जो इस बात का प्रतीक है कि अब जब बुराई का वध कर दिया गया था, देवी अपने निवास स्थान पर वापस जा रही थी.

कलंक 

फिल्म 'कलंक' (Kalank) दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. हालांकि, धर्मा फिल्म में निश्चित रूप से कुछ लुभावने दृश्य थे जिनमें एक दृश्य भी शामिल था जो दशहरा समारोह की पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट है. जिस सीक्वेंस में आलिया भट्ट और वरुण धवन पहली बार मिलते हैं, उसमें रावण को जलाने का खूबसूरत बैकग्राउंड सीक्वेंस था.

बजरंगी भाईजान

सलमान खान और करीना कपूर खान की 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) का सॉन्ग 'तू चाहिए' में दशहरे की कहानी को दर्शया गया है. इस सॉन्ग में सलमान और करीना बच्चों के साथ विजय दशमी मनाते नजर आ रहे हैं. 

ब्रह्मास्त्र 

हाल में रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) में दशहरा का एक सीन दिखाया गया हैं. जिसमें आलिया और रणबीर का आमना-सामना होता हैं.  इसके साथ ही इस फिल्म का सॉन्ग डांस का भूत में भी दशहरा का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया हैं. 

आदिपुरुष

?si=_AvJ19Xfsgq4t5lq

आदिपुरुष  2023 की भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण से प्रेरित है.यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई, फिल्म में प्रभास ( श्री राम ) कृति सेनन ( माता सीता ) और सैफ अली खान ( रावण ) के रूप में हैं. वहीं भारी बजट वाली आदिपुरुष को रिलीज़ होने पर विवादों का सामना करना पड़ा. फिल्म के डायलॉग्स लोगों को पसंद नहीं आए और झगड़ा शुरू हो गया.

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए मायापुरी के साथ बने रहे.

#google news #google news hindi #google news in hindi #hindi google news #trending google news #trending google news in hindi #Dussehra #movies made on the theme of Dussehra #bollywood movie on dussehra #dussehra bollywood movie #dussehra festival #dussehra celebration #Vijayadashami #dussehra 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe