बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत इन दिनों काफी सुर्खियों मैं है। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में है। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि क्या अपनी बीती जिंदगी के चलते वे अपनी बायोपिक का निर्माण कराना चाहेंगे।
इस पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मैं नहीं चाहता कि मुझ पर कोई बायोपिक बने। इसके अलावा जब दोनों से पूछा गया कि उनके हिसाब से भारत में कितना बदलाव आया है। इस पर कैटरीना ने कहा कि भारत काफी बदल गया है। हम तकनीकी क्षेत्र में काफी तरक्की कर चुके हैं। अब भारतीयों के पास सोशल मीडिया की सुविधा हो गई है। सलमान ने बीच में उन्हें टोकते हुए कहा, मैं तो उस शख़्स को ढूंढ रहा हूं जिसने फोन में कैमरा ईजाद किया है।
बता दें की अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत कोरियन फिल्म के ‘ओड टू माई फादर' की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं। यह फिल्म 5 जून यानी कल रिलीज हो रही है। इस फिल्म के अलावा सलमान फिल्म दबंग 3’ की शूंटिंग में बिजी है। यह फिल्म 2010 में आई सलमान खान की ही सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का तिसरा पार्ट है। दबंग और दंबग 2 को लोगों ने बेहद पसंद किया था। दोनों पार्ट की तरह दबंग 3’ मे भी सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। फिर वह सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशा अल्लाह में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आऐंगे