New Update
/mayapuri/media/post_banners/b173de31c53f0807c45270db85940ec2b9c391b74879e559d2f869befb09c620.jpg)
अभिनय के क्षेत्र में महारथ हासिल करने के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी एक्ट्रेस रिचा जज तो बनी है लेकिन किसी कोर्ट की नहीं बल्कि एक कॉमेडी शो की। दरअसल रिचा चड्ढा जल्द ही एक कॉमेडी रियलिटी शो 'क्वीन्स ऑफ़ कॉमेडी' के जरिए लोगो को हँसाने आ रही है। जबकि वह इसमें जज की भूमिका में है लेकिन इसमें उनकी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी हालाँकि रिचा 'फुकरे' जैसी फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है। लेकिन इस शो में उन्हें देखना काफी मजेदार भी है। सूत्रों की माने तो उनके इस शो की शूटिंग सितम्बर में समाप्त होने वाली है जिसका प्रीमियर इसी साल अक्टूबर मे होने वाला है।
Latest Stories