/mayapuri/media/post_banners/2d74adb2e98d8635b716b85fb808b0d3cb8cad82aef355707d45cc384e8fbf31.jpeg)
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कैसे नेहा अनुमालिक के साथ काम कर रही है। इन दिनों म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक #MeeToo कंट्रोवर्सी का सामना कर रहे है। अनु मलिक पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगा है। सोना महापात्रा और श्वेता पंडित समेत अनेको महिलाओं ने अनु मलिक पर यह अरोप लगाया है। मगर अनु मलिक अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते है।
इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भी अनु मलिक इन बातों पर विश्वास नही कर पा रही है। हाल ही हुए एक इंटरव्यू में तनुश्री अनु मलिक के शो का जज होने पर काफी गुस्सा जताया है। इसी के चलते तनुश्री नेहा कक्कड़ पर भी गुस्सा कर निशाना साधा और कहा है कि नेहा अनु मलिक के साथ कैसे काम कर रही है।
तनुश्री दत्ता ने मिड-डे के साथ हुए इंटरव्यू में बताया है कि मैं यह सोच कर बहुत हैरान हूं। कैसे सोनी चैनल ने उन्हें काम करने दिया। कैसे सोनी ने अनु मलिक ने को जज के तौर पर चुन लिया। वैसे सोनी खुद को फैमिली-फ्रेंडली चैनल बताता है। सोनी ऐसे इंसान को काम करने दे सकता है जिस पर महिलाओं ने शोषण के आरोप लगे हो।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>