Advertisment

इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बोल्ड अंदाज़ और बेबाक पन के लिए जानी जाती हैं. सोनाक्षी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करती हैं. हालाँकि उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले लगभग 60 किलो वजन घटाया था. वहीं इसके बाद वह 30 किलो और भी कम कर चुकी हैं. जिसके चलते इतनी मेहनत करने के बाद भी सोनाक्षी को आज तक अपने वजन और लुक्स के लिए ताने सुनने पड़ते हैं.

Advertisment

इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब

हालाँकि सोनाक्षी अब इन सब से काफी परेशान भी आ चुकी हैं जिसके चलते उन्होंने हाल ही में एक विडियो भी शेयर किया हैं, जिसमे सोनाक्षी ने ना सिर्फ इन तानों को पढ़कर सुनाया बल्कि इनका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. जी हां सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी पहले ट्रोल्स के कमेंट पढ़ती है और फिर उन्हें जवाब देती हैं.

वीडियो में सोनाक्षी कहती हैं- 'काऊ ऑन द कैटवॉक, आंटीजी, मोटी, हाथी, मोटाक्षी सिन्हा, खुद क्यों नहीं हो जातीं खामोश, जरा सोचिए सोशल मीडिया पर आपको ये सब कहा जा रहा है क्योंकि आपने अपना पसंदीदा एक पोस्ट शेयर किया है. इन्हें ट्रोल्स कहते हैं, इनके पास दूसरों को जज करने का ढ़ेर सारा वक्त होता है और काम कम होता है. वो कुछ भी बोलेंगे. कभी हमें गुस्सा आता है, हर्ट होते हैं लेकिन अब हम हंसने लग जाते हैं'.

सोनाक्षी आगे कहती हैं कि 'मैंने बहुत सुना और फिर सोचा कि अरे अब तो मैं 30 किलो कम कर चुकी हूं लेकिन अब भी इनकी टैंटैं चालू है. तब मैंने सोचा कि ये भाड़ में जाएं. सोनाक्षी सिन्हा यहां किसी कारण से है. मैं कुछ नहीं छुपाऊंगी ना मेरे कर्व्स, ना वजन और ना ही अपनी इमेज.’

इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब

उन्होंने वीडियो खत्म करते हुए कहा- 'सोनाक्षी सिन्हा कभी खामोश नहीं होगी'. सोनाक्षी के इस वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका है. और लोगों को पसंद भी आ रहा हैं.

बात करें सोनाक्षी के काम की तो वो सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह हमेशा की तरह अपने रज्जो वाले अवतार में दिखेंगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का लुक आउट हो चुका है और उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं. इसके अलावा 2020 में आने वाली फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' से भी सोनाक्षी सिन्हा का नाम जुड़ रहा है.

इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
इस एक्ट्रेस को मिले ऐसे भदे कमेंट्स, की विडियो शेयर कर देना पड़ा मुह तोड़ जवाब आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitterऔर

Advertisment
Latest Stories