/mayapuri/media/post_banners/e4a452ded4713d070a3be6e8d79675a698373b46c8a8bdf6d38f2778bd4ea3f2.jpg)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का कहना है की बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बहुत अच्छे दिल के इंसान है। गोविंदा ने सलमान के साथ फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब गोविंदा से पुछा गया की उन्हें किस अभिनेता के साथ काम करना अच्छा लगता है। तो गोविंदा ने कहा सलमान बहुत ही अच्छे दिल के इंसान हैं और इसलिए मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। उन्होनें ने कहा कि उनके रिश्ते कम लोगों से ही खास रहे हैं और उनमें से एक सलमान हैं। गोविंदा ने आगे कहा कि सलमान का साथ उन्हें हमेशा अच्छा लगता है और वह नहीं चाहते कि लोग उनके प्यार को फिल्मों से जोड़ें। उनके साथ फिर से किसी फिल्म का हिस्सा बनूं या ना बनूं, लेकिन हमारा प्यार फिल्मों से ऊपर है। सलमान ने तो फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद लगातार हिट फिल्में दीं और स्टार बने। लेकिन स्टारडम कभी उसके सिर पर हावी नहीं हुआ। आज भी मिलता है तो प्यार से और सम्मान से मिलता है।
गोविंदा ने बताया पार्टनर फिल्म में हम दोनों ने साथ काम किया था। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ गई तो हम भी हैरान थे। लेकिन मैंने और सलमान ने जमकर मस्ती की थी। खूब एंजॉय किया था।