/mayapuri/media/post_banners/7ccc3eca4c4b4a94f51ed94aa954e4d86ed0bf55cf0fe4fef2096153e5c504be.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने हाल ही में अपने बॉलीवुड करीयर की शुरुआत की है। उन्होंने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के दूसरे पार्ट ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू किया है। अपने डेब्यू के बाद से ही अनन्या लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उनको लेकर कोई ना कोई खंबर सामने आती रहती है। हाल ही में अब उनको लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है की वह एक बार फिर करण जौहर के साथ फिल्म करने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/f8ccf899c1d3630b41ed09a4f64e2ef2ece68a94439290048551fad8afb99133.jpg)
दरअसल करण जौहर और अनन्या पांडेय को एक ही रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। करण जौहर और अनन्या पांडेय एक ही समय पर रेस्टोरेंट के अंदर गए। कहा जा रहा है कि दोनों ही किसी मीटिंग के सिलसिले में मिले थे। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे है कि शायद अनन्या करण जौहर की अगली फिल्म का हिस्सा बनें।
/mayapuri/media/post_attachments/b6b1e5dd4df1145b7698fdde014f33789699b595c52e6e4d94d11825521f571f.jpg)
बता दें की अनन्या पांडेय की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी लीड रोल में थी हालांकि, फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है, लेकिन अनन्या अपनी एक्टिंग को लेकर काफी सराहना पा चुकी हैं। अनन्या पांडेय ने बॉलीवुड में काफी कम समय में अपनी खास जगह बना ली है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। फैन्स उनकी अपडेट्स का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, अब वो जल्द कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/3c54d5ee752426c2feff7c580b2e6e6e2d90ef40cf98bbf44a29dfd39a10ef61.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fef8206c124816fb0975c2a63d417f9f1d6a728dfc0a707385b28e04292f8826.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)