/mayapuri/media/post_banners/240905228f63571cf2427450363b891a7c8e893adfd2733abc50e0b59ca57dcb.jpg)
कंगना रनोट किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं करना चाहती। ऋतिक, अजय देवगन, संजय दत्त जैसे कद्दावर अभिनेताओं के साथ उनके पंगे हो चुके है, इसलिए खान अभिनेता भी उनके साथ काम करने से बिदकतें है, पर सूत्रों के मुताबिक एक दिलचस्प खबर सुनने को मिल रही है और वो यह की कंगना और शाहरुख़ एक फिल्म में साथ नजर आ सकते है। जी हां बता दें की यह फिल्म संजय लीला भंसाली की हो सकती है। इस मुद्दे पर किंग खान कह भी चुके है की संजय के साथ मैं जरुर काम करना चाहूँगा। हमने पिछले महीने कई प्रोजेक्ट्स पर बात भी की है लेकिन डेट्स का मसला फंस रहा है। फिर भी हम जल्द ही साथ काम करना शुरू करेंगे। कंगना के साथ फिल्म के बारे में शाहरुख़ ने कहा कि कंगना के साथ फिल्म की भी बात हुई मुझे नहीं लगता की अभी इस फिल्म के लिए कास्टिंग हुई है इसलिए मैं इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता। हाँ अगर इस फिल्म में कंगना होगी तो यह शानदार होगा।