/mayapuri/media/post_banners/5cb17a017bd24b3991b4fc6ba6e9b9ca1b23cb74215057ca73fe79ca854ed9c4.jpg)
स्टार
भारत
के
'
कार्तिक
पूर्णिमा
'
शो
की
कहानी
बिलकुल
अनोखी
है। फ़रवरी
में
शुरू
हुई
पूर्णिमा
की
कहानी
उसकी
सीरत
का
गुणगान
करती
है।
इस
शो
में
आए
दिन
दर्शकों
को
कुछ
न
कुछ
नया
देखनेको
मिलता
है।
इसी
कड़ी
में
इस
शो
में
बबली
चाची
का
किरदार
निभा
रही
एक्ट्रेस
श्रद्धा
जयसवाल
के
अनुसार
काम
ही
पूजा
है।
इसलिए
तो
वह
कार्तिक
पूर्णिमा
के
सेट
पर
कभी
देरी
से
नहीं
आती
हैं।
एक्ट्रेस
श्रद्धा
जयसवाल
ने
बताया
कि
मेरे
लिए
मेरा
काम
सबसे
अहम
है।
मैं
कभी
भी
कार्तिक
पूर्णिमा
के
सेट
पर
लेट
नहीं
पहुँचती
हूँ
और
अपना
काम
समय
पर
करके
फ्री
हो
जाती
हूँ।
मेरा
मानना
कि
समय पर
किसी
भी
काम
की
शुरुआत
करने
से
किसी
को
भी
किसी
प्रकार
की
परेशानी
नहीं
होती
है
और
आपका
काम
भी
सही
तरीके
से
होता
है।
श्रद्धा
जयसवाल
ने
कहा
कि
मेरे
लिए
कर्म
ही
पूजा
है
इसलिए
तो
मेरा
पूरा
परिवार
कलकत्ता
रहता
है
फिर भी
मैं
अकेली
यहाँ
मुंबई
में
हूँ
क्युकि
मेरे
लिए
मेरा
काम
सबसे
पहले
है।
छुट्टी
के
मौके
पर
मैं
अपने घर
कोलकाता
जाती
हूँ।
रही
बात
मेरे
हस्बैंड
कि
तो
उनका
भी
कलकत्ता
में
अपना
बिज़नेस
है
इसलिए
वह
भी
मुंबई
में
शिफ्ट
नहीं
हो
सकते
हैं
।
ऐसे
में
यह
तो
तय
है
कि
एक्ट्रेस
श्रद्धा
जयसवाल
के
लिए
काम
सबसे
पहले
आता
है
इसलिए
तो
वह
'
कार्तिक
पूर्णिमा
'
के
सेट
पार
कभी
लेट
नहीं
पहुँचती
हैं
।
देखिए 'कार्तिकपूर्णिमा ' शोहरसोमवारसेशनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ़स्टारभारतपर
।